20 माह से रात्रि भत्ता न मिलने पर एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने दिया धरना

HRTC Driver Union protest at shimla एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने मंगलवार को पुराना बस स्टैंड में 20 माह से रात्रि भत्ता न मिलने के विरोध में मुख्यालय का घेराव किया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 03:54 PM (IST)
20 माह से रात्रि भत्ता न मिलने पर एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने दिया धरना
20 माह से रात्रि भत्ता न मिलने पर एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने दिया धरना
शिमला, जेएनएन। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने मंगलवार को पुराना बस स्टैंड में 20 माह से रात्रि भत्ता न मिलने के विरोध में मुख्यालय का घेराव किया। यूनियन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने कहा कि एचआरटीसी प्रबंधन की लचर कार्यप्रणाली के कारण 20 महीनों से रात्रि भत्ता, ओवर टाइम का भुगतान नहीं किया है।

ऐसे में चालकों और परिचालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। प्रबंधन केवल आश्वासन ही दिए जा रहा है, जबकि हकीकत में 20 माह बिना भत्ते के हो गया है। अगर मांगें न मानी तो आज रात से रात्रि सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। अधिकारियों से बैठक के बाद यूनियन आगामी रणनीति बनाएगी।

chat bot
आपका साथी