देश की राजभाषा बने जन-जन की भाषा

भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित राजभाषा पखवाड़े के तहत बुध्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 07:23 PM (IST)
देश की राजभाषा बने जन-जन की भाषा
देश की राजभाषा बने जन-जन की भाषा

जागरण संवाददाता, शिमला : भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित राजभाषा पखवाड़े के तहत बुधवार को गेयटी थियेटर में अंतर विद्यालय मंचीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। इसके अलावा निबंध लेखन प्रतियोगिता भी हुई। निबंध लेखन का विषय था 'हमारे देश की राजभाषा बने जन-जन की भाषा' तथा भाषण का विषय 'एकता की पहचान है हिंदी देश की शान है' और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिंदी साहित्य, हिंदी व्याकरण एवं हिमाचल के सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न शामिल किए गए थे। विभाग के निदेशक राकेश कुमार कोरला ने बताया कि हिंदी भाषा के प्रति युवा पीढ़ी की रुचि बढ़ाने के आशय से जिला स्तर पर छात्र-छात्राओं के लिए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विजेताओं के नाम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

बताया कि 14 सितंबर को जिलास्तर पर सरकारी कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें मेजर खेम चंद आदेशक गृह रक्षा छठी वाहिनी जिला मंडी, चेतराम खंड विकास अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास कार्यालय कुल्लू, प्रताप चंद सुमन जिला साख्यिकीय अधिकारी बिलासपुर, मोहर सिंह नेगी जिला पंचायत अधिकारी सिरमौर, रमेश चंद जिला पंचायत अधिकारी हमीरपुर, निर्मल शर्मा जिला रोजगार अधिकारी सोलन, शिवकृष्ण पराशर सहायक आयुक्त ऊना, नारायण सिंह ठाकुर पुलिस अधीक्षक जिला किन्नौर, कृष्णाधर सहायक लोक संपर्क अधिकारी कागड़ा, राजेंद्र शर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला, नितेंद्र शर्मा आदेशक गृह रक्षा आठवीं वाहिनी चंबा शामिल हैं।

जिला स्तर पर राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों में रेलु राम लिपिक मत्स्य पालन कार्यालय मंडी, राम किशन अनुसंधान अधिकारी जिला साख्यिकी कार्यालय मंडी, हेमलता कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आइटी) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम मंडी, रूमला कुमार कनिष्ठ सहायक सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं कार्यालय कुल्लू को सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी