Himachal Coronavirus Vaccination: कोरोना टीकाकरण अभियान में हिमाचल प्रदेश देशभर में अव्वल

Himachal Coronavirus Vaccination हिमाचल प्रदेश टीकाकरण में देशभर में अव्वल आया है। यहां 1697128 लोगों यानी 31 फीसद आबादी को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। छत्तीसगढ़ 25 फीसद आबादी को वैक्सीन देकर दूसरे जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड 24 फीसद को वैक्सीन देकर तीसरे स्थान पर है।

By Edited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:18 AM (IST)
Himachal Coronavirus Vaccination: कोरोना टीकाकरण अभियान में हिमाचल प्रदेश देशभर में अव्वल
हिमाचल प्रदेश टीकाकरण में देशभर में अव्वल आया है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Coronavirus Vaccination, हिमाचल प्रदेश टीकाकरण में देशभर में अव्वल आया है। यहां 16,97,128 लोगों यानी 31 फीसद आबादी को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। छत्तीसगढ़ 25 फीसद आबादी को वैक्सीन देकर दूसरे, जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड 24 फीसद को वैक्सीन देकर तीसरे और केरल 23 फीसद वैक्सीनेशन के साथ चौथे स्थान पर है। हिमाचल में पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं को वैक्सीन दी गई। दूसरे चरण में 45 साल से अधिक आयु वालों को व तीसरे चरण में अब 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए वैक्सीन 17 मई से शुरू की जा रही है।

नवंबर, 2019 के आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में 18 वर्ष से अधिक आयु की अनुमानित जनसंख्या 55,23,000 है, जो टीकाकरण के लिए पात्र है। प्रदेश में अब तक 21,22,894 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसमें प्रथम डोज 16,97,128 व दूसरी डोज 4,25,766 हैं।

अब तक हुआ टीकाकरण श्रेणी आधार पर

वैक्सीनशन श्रेणी, प्रथम डोज, दूसरी डोज स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 81996, 68686 अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता, 54025, 41419 45 वर्ष से अधिक, 1561107, 315661 कुल, 1697128, 425766

हिमाचल सभी राज्‍यों में अग्रणी

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश डा. निपुण जिंदल का कहना है हिमाचल प्रदेश वैक्सीनेशन में सभी राज्यों में अग्रणी है। पात्र लोगों को वैक्सीन लगाकर सुरक्षा मजबूत की जा रही है।

कल से 200 केंद्रों में लगेगा 18 से 44 वर्ष तक वालों को टीका

हिमाचल में 200 नए केंद्र में सोमवार से 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा। कोविन पोर्टल पर वैक्सीन सेंटर कुछ ही देर में बुक हो गए। प्रदेश में 45 व इससे अधिक आयु वालों के लिए वैक्सीन की प्रक्रिया चल रही है और उसके लिए अलग से केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिनमें केवल इन्हें ही वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले आयु वर्ग के लिए सप्ताह में दो दिन सोमवार और वीरवार को वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी