सघन मिशन इंद्रधनुष के लिए चयनित 300 जिलों में चंबा भी शामिल

सघन मिशन इंद्रधनुष-2 अभियान के लिए देश भर में 300 जिलों का चयन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 09:51 PM (IST)
सघन मिशन इंद्रधनुष के लिए चयनित 300 जिलों में चंबा भी शामिल
सघन मिशन इंद्रधनुष के लिए चयनित 300 जिलों में चंबा भी शामिल

राज्य ब्यूरो, शिमला : सघन मिशन इंद्रधनुष-2 अभियान के लिए देश के 300 जिलों का चयन किया गया है। इनमें हिमाचल प्रदेश का एकमात्र जिला चंबा भी शामिल है। वीरवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अधिकरियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सघन मिशन इंद्रधनुष-2 के बारे में चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बैठक में भाग लेने के बाद बताया कि इस अभियान के तहत चंबा जिला भी शामिल किया गया है। जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष को चार चरणों में लागू किया जाएगा।

पहला चरण दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य टीकाकरण से वंचित एवं पूर्ण टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया जाएगा। उनके आद उनका पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है। अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। राज्य एवं जिला टास्क फोर्स कमेटी का गठन करने के बाद बैठक कर आवश्यक निदेश भी जारी कर दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक में प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान, विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक डॉ. निपुण जिंदल, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अजय गुप्ता, मिशन के उपनिदेशक डॉ. गोपाल बैरी, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. हितेन बन्याल और राज्य कोल्ड चेन अधिकारी राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।

चिह्नित किया जा चुके हैं लाभार्थियों

अभियान के तहत घर-घर जाकर लाभार्थियों को चिह्नित किया जा चुका है, जिसमें 73 गर्भवती महिलाएं एवं 361 शिशु व बच्चे शामिल हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पोस्टर, हस्ताक्षर अभियान, बैनर, होर्डिग एवं नए मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड जारी किए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग चंबा ने विस्तृत योजना भी तैयार कर रखी है।

chat bot
आपका साथी