सही पोषण तो देश रोशन : सीडीपीओ

बाल विकास परियोजना कुमारसैन की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर कुमारसैन में जागरूकता शिविर लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 04:57 PM (IST)
सही पोषण तो देश रोशन : सीडीपीओ
सही पोषण तो देश रोशन : सीडीपीओ

संवाद सूत्र, कुमारसैन : बाल विकास परियोजना कुमारसैन की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर कुमारसैन में पोषण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम व हेल्थ टॉक आयोजित किया गया। कुमारसैन के सीडीपीओ धर्मपाल कश्यप ने विद्यार्थियों को सुपोषण की शपथ दिलाई तथा विद्यार्थियों को कुपोषण दर कम करने और पोषाहार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही पोषण तो देश रोशन।

विद्यार्थियों को अनिमिया के बारे में भी जानकारी दी। अनिमिया क्या है, इसके कारण, लक्षण एवं परिणाम के बारे में बताया। इसके लिए समय-समय पर खून की जाच करवाने की सलाह दी और खून की कमी का पता चलने पर पोषाहार और न्यूट्रीशन डाइट लेने की बात कही। संतुलित भोजन, हरी सब्जिया और मौसमी फल खाने की सलाह दी। आइसीडीएस सुपरवाइजर कुमारसैन वृत्त पपनी पमराल और किंगल वृत्त पूनम भारद्वाज ने भीे पोषाहार के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में भी जागरूक किया। सरस्वती विद्या मंदिर कुमारसैन के प्रिंसिपल यशवंत भारद्वाज ने बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपाल कश्यप और सुपरवाइजर का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी