शिमला के कृष्णा नगर में सरकारी कर्मचारी की हत्या, समुदाय विशेष के तीन आरोपित गिरफ्तार

Govt Employee Murder राजधानी के कृष्णा नगर इलाके में देर रात हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है रामलाल नामक एक व्यक्ति को तीन लोगों ने मौत के घाट उतार दिया है। हत्या के कारणों की फिलहाल जांच चल रही है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 01:22 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 01:22 PM (IST)
शिमला के कृष्णा नगर में सरकारी कर्मचारी की हत्या, समुदाय विशेष के तीन आरोपित गिरफ्तार
राजधानी के कृष्णा नगर इलाके में देर रात हत्या का मामला सामने आया है।

शिमला, जेएनएन। राजधानी के कृष्णा नगर इलाके में देर रात हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है रामलाल नामक एक व्यक्ति को तीन लोगों ने मौत के घाट उतार दिया है। हत्या के कारणों की फिलहाल जांच चल रही है। सूचना के अनुसार व्यक्ति को तीन लोगों ने पहले पीटा और उसके बाद मकान से नीचे फेंक दिया। जिसके बाद व्यक्‍ति के बेटे और अन्य लोग रामलाल को आइजीएमसी उपचार के लिए ले गए। लेकिन सुबह के वक्‍त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। बेटे के बयानों के आधार पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी शिमला मोहित चावला ने हत्या की पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और हत्या के पीछे कारणों की जांच चल रही है। व्यक्ति लोक निर्माण विभाग में काम करता था। हत्या में शामिल सभी आरोपित विशेष समुदाय से संबंध रखने वाले बताए गए हैं।

chat bot
आपका साथी