आर्थिक पैकेज देने का मुद्दा केंद्र से उठाए सरकार : राठौर

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 04:15 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:15 AM (IST)
आर्थिक पैकेज देने का मुद्दा केंद्र से उठाए सरकार : राठौर
आर्थिक पैकेज देने का मुद्दा केंद्र से उठाए सरकार : राठौर

जागरण संवाददाता, शिमला : कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वह प्रदेश में बंद पड़े उद्योगों को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की जल्द मांग करे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रदेश में पांच माह से उद्योग सहित सभी व्यवसाय बंद हैं।

राठौर ने कहा कि सरकार ने लाकडाउन के कारण इन उद्योगों को राहत देने के लिए जो बातें कही थी वे आज तक पूरी नहीं हुई हैं। उल्टे सरकार ने प्रदेश के लोगों से टैक्स वसूली पर ज्यादा जोर दे रखा है। प्रदेश में न तो बेरोजगारी दूर करने के सरकारी प्रयास हो रहे हैं और न ही कोई योजना बनाई जा रही है। ऐसा लगता है कि सरकार भी आइसोलेशन में ही चली गई है। उसे न तो प्रदेश की चिता है और न ही लोगों की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ गई हैं।

chat bot
आपका साथी