कुफरी में बनेंगी चार पार्किग, विभागों की खाली जमीन का ब्योरा मांगा

जागरण संवाददाता शिमला पर्यटन नगरी कुफरी में सैलानियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:19 PM (IST)
कुफरी में बनेंगी चार पार्किग, विभागों
की खाली जमीन का ब्योरा मांगा
कुफरी में बनेंगी चार पार्किग, विभागों की खाली जमीन का ब्योरा मांगा

जागरण संवाददाता, शिमला : पर्यटन नगरी कुफरी में सैलानियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन ने योजना बनाई है। इसके तहत कुफरी में चार स्थानों पर पार्किंग बनाई जाएंगी। इसके अलावा घोड़ों के लिए शैड भी बनाया जाना प्रस्तावित है।

जिला प्रशासन इस मामले से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों से बैठक करेगा। इसमें कहां पार्किग स्थल बनाए जाने हैं, इस पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। फिलहाल प्रशासन ने कुफरी में केंद्र सरकार के राष्ट्रीय संस्थान के पास खाली पड़ी जमीन से लेकर वन विभाग सहित कुफरी में खाली पड़ी जमीन का रिकॉर्ड मांगा है। इसके आने के बाद सभी विभागों को जमीन पर पार्किग बनाने के लिए पत्र उपायुक्त शिमला की ओर से सभी विभागों को भेजा जाएगा। इसके बाद ही कुफरी में सैलानियों के वाहनों को पार्क करने का काम किया जा सकेगा। कुफरी के पहले से लेकर अंतिम प्वाइंट तक बनेंगी पार्किग

कुफरी के एंट्री प्वाइंट से लेकर एग्जिट तक चार स्थानों पर कम से कम बड़ी पार्किग बनाई जानी प्रस्तावित हैं। इनमें सैलानियों के वाहन पार्क होने के बाद क्षेत्र में जाम की समस्या नहीं रहेगी। सैलानी भी अधिक समय तक घूमने का आनंद ले सकेंगे। फिलहाल उन्हें अपने वाहनों की चिता सताती रहती है या फिर वाहन लगाने को जगह तक नहीं मिलती है। आने वाले समय में सैलानियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसलिए पूरा मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। प्लान के बाद होगी बैठक : उपायुक्त

उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि इसके लिए एक बार कुफरी का दौरा कर लिया है। अब शीघ्र ही सभी संबंधित विभागों से बैठक करके आगामी प्लान को फाइनल किया जाना है। प्लान के बाद बैठक कर आगामी चर्चा की जाएगी। नहीं सताएगी जाम की समस्या

शिमला आने वाले सैलानी कुफरी आना नहीं भूलते हैं। कुफरी में रोजाना 400 से 500 वाहन सैलानियों को लेकर पहुंचते हैं, लेकिन पार्किग न होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भविष्य में इस तरह की समस्या से सैलानियों को न जूझना पड़े, इसलिए ये प्लान तैयार किया है।

chat bot
आपका साथी