एस्केलेटर बनाने के लिए मांगी वन मंजूरी

शहर में बनने वाले एस्केलेटर के कार्यो में तेजी लाने के लिए नगर निगम ने कसरत शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 03:44 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 03:44 PM (IST)
एस्केलेटर बनाने के लिए मांगी वन मंजूरी
एस्केलेटर बनाने के लिए मांगी वन मंजूरी

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर में बनने वाले एस्केलेटर के कार्यो में तेजी लाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कसरत तेज कर दी है। निगम प्रशासन ने वन विभाग को प्रस्ताव भेजा है कि इस प्रोजेक्ट को मंजूरी महज कैबिनेट सब कमेटी के माध्यम से ही मिल जाए। इससे प्रोजेक्ट को जमीन में उतारने में काफी सुविधा होगी। वर्तमान में इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए वन भूमि के गैर वनीय इस्तेमाल की मंजूरी लेनी होगी। इसमें अधिक समय लग सकता है।

शहर में जल्द ही लोगों को स्मार्ट सिटी के काम जमीन पर दिखें, इसलिए निगम प्रशासन ने फैसला लिया है कि यह मामला यदि कैबिनेट सब कमेटी से ही मंजूर हो जाए तो यह काम जल्द हो सकेगा। इसका प्रस्ताव नगर निगम प्रशासन ने तैयार करके वन विभाग को भेज दिया है। वन विभाग की स्वीकृति मिलती है तो इस काम को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

नगर निगम का मानना है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ में शहर के आम लोगों को भी सुविधा मिलेगी। नगर निगम के आयुक्त आशीष ने कहा कि इस मामले में वन विभाग को प्रस्ताव भेजा है। विभाग की मंजूरी के बाद आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे हैं 24 प्रोजेक्ट

शहर में स्मार्ट सिटी के तहत करीब 24 प्रोजेक्ट चले हैं, लेकिन उन सभी प्रोजेक्ट में ये दोनों सबसे बड़े और अहम माने जा रहे हैं। इन दोनों के बनने के बाद शहर में पर्यटन को तो सुविधा होगी, साथ में शहर की सूरत ही बदल जाएगी। जिन तीखी चढ़ाइयों को चढ़ने के लिए लोगों को एक घंटे तक का समय लग जाता है। वहां पर सीधे एस्केलेटर की सुविधा लेते हुए लोग रिज मैदान पर पहुंच जाएगी। तीन मंत्रियों की बनाई है कैबिनेट सब कमेटी

राज्य सरकार ने तीन मंत्रियों की कैबिनेट सब कमेटी बनाई है। इसे शहर में पेड़ों को काटने की हरी झंडी देने की स्वीकृति देने की शक्ति दी गई है। निगम प्रशासन का मानना है कि एस्केलेटर को बनाने के लिए जो भी पेड़ काटे जाने हैं, यदि इनकी मंजूरी भी इसी कमेटी से मिल जाए तो इस काम को जल्द किया जा सकेगा। शहर में यहां पर बनने हैं तीन एस्केलेटर

शहर में तीन एस्केलेटर लगाए जाने हैं। इसमें से एक एस्केलेटर लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से लेकर रिज मैदान तक आना है। दूसरा आकलैंड टनल से लक्कड़बाजार बाजार तक लाया जाना है। तीसरा जाखू मंदिर में लगाया जाना प्रस्तावित है। इन तीनों को बनाए जाने में वन भूमि इस्तेमाल होनी है। कुछ पेड़ भी काटे जाने प्रस्तावित हैं।

chat bot
आपका साथी