ऊपरी शिमला से आइजीएमसी पहुंचना होगा आसान

जागरण संवाददाता शिमला ऊपरी शिमला से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) आने वाले लो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 03:47 AM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 03:47 AM (IST)
ऊपरी शिमला से आइजीएमसी पहुंचना होगा आसान
ऊपरी शिमला से आइजीएमसी पहुंचना होगा आसान

जागरण संवाददाता, शिमला : ऊपरी शिमला से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) आने वाले लोगों को अब अस्पताल पहुंचना आसान होगा। ढली-संजौली बाईपास पर फुट ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया है। अब लोग सीधे बाईपास से संजौली-आइजीएमसी सड़क पर फुट ओवरब्रिज से पहुंच जाएंगे।

संजौली-ढली बाईपास पर बसों से उतरने वाले लोगों को पहले संजौली कॉलेज के नीचे से सर्कुलर रोड से होते हुए आइजीएमसी पहुंचना पड़ता था। इस सड़क पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहती है और संकरी होने के कारण दुर्घटना की भी आशंका रहती थी। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब जल्द ही ढली-संजौली बाईपास संजौली-आइजीएमसी सड़क से जुड़ जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह काम किया जा रहा है। करीब 1.30 करोड़ के बजट का प्रावधान इसके लिए रखा गया है। वर्षो से लटका है फुट ओवरब्रिज का काम

संजौली बाईपास पर प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज का चार साल से लोक निर्माण विभाग निर्माण नहीं कर पाया है। पहले फंड की कमी, फिर डिजाइन न बनने के कारण चार साल तक काम लटका रहा। फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास 27 नवंबर 2015 को किया गया था। पहले अम्रुत मिशन के तहत निर्माण किया जाना था, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को स्मार्ट सिटी के तहत पूरा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने देरी से सही लेकिन इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। 2021 में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को मिलेगी राहत

फुट ओवरब्रिज कॉलेज के पास क्रॉसिग वाली जगह पर बनना है, जहां लक्कड़ बाजार-संजौली रोड के साथ संजौली-ढली बाईपास सड़क मिलती है। ऊपरी शिमला से आने वाली बसों का स्टॉपेज भी यहीं है। इस कारण यहां पर गाड़ियों की आवाजाही बहुत ज्यादा रहती है। ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर सड़क को पार कर रहे हैं। अगर यह ब्रिज बनता है तो आइजीएमसी-संजौली सड़क तक पहुंचकर वहां से सीधे आइजीएमसी की ओर भी जा सकेंगे संजौली-ढली बाईपास पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। 2021 तक काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सत्या कौंडल, महापौर नगर निगम शिमला।

chat bot
आपका साथी