कुत्तों के पंजीकरण की लगेगी 500 रुपये फीस, बिना पंजीकरण लगेगा जुर्माना

जागरण संवाददाता शिमला राजधानी शिमला में अब लोगों को कुत्ता पालने के लिए नगर निगम को 500

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 04:57 PM (IST)
कुत्तों के पंजीकरण की लगेगी 500 रुपये
फीस, बिना पंजीकरण लगेगा जुर्माना
कुत्तों के पंजीकरण की लगेगी 500 रुपये फीस, बिना पंजीकरण लगेगा जुर्माना

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में अब लोगों को कुत्ता पालने के लिए नगर निगम को 500 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। हर साल पंजीकरण रिन्यू होगा। रिन्यू करने की फीस 450 रुपये लगेगी। यदि कोई भी व्यक्ति बिना पंजीकरण के घर में कुत्ता पालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। नगर निगम के प्रविधानों के तहत कुत्तों के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जुर्माना भी वसूला जाएगा।

निगम प्रशासन ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते के साथ गंदगी फैलाता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संबंधित व्यक्ति को ही कुत्ते द्वारा फैलाई गंदगी साफ करनी होगी। एसपी के पत्र के बाद हरकत में आया निगम

एसपी मोहित चावला ने इस संबंध में पिछले सप्ताह नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था कि शहर में लावारिस कुत्तों के आतंक के साथ पालतू कुत्तों की ओर से रास्तों में फैलाई जा रही गंदगी से लोग खासे परेशान हैं। पुलिस के पास इसकी शिकायतें आ रही हैं। पत्र में उन्होंने नगर निगम प्रशासन को सख्त कदम उठाने को कहा है। पहले लिया था यह फैसला

नगर निगम ने पहले फैसला लिया था कि यदि कोई व्यक्ति कुत्तों से सड़क पर शौच करवाता है तो ऐसे लोगों की कुत्तों के साथ फोटो ली जाएगी। इन फोटो पर नेम फार द शेम नाम से कैप्शन देकर इंटरनेट मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर सार्वजनिक किया जाएगा। निगम ने कहा है कि कुत्तों को घुमाने के लिए ले जाते पू बैक (शौच का बैग) बांधना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी