माटल में 22 कमरों का मकान राख, तीन परिवार हुए बेघर

जिला शिमला के उपमंडल चौपाल की पंचायत माटल के गांव कुजवी में रविवार तड़के मकान राख हो गया। इससे 22 कमरे जल गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:15 PM (IST)
माटल में 22 कमरों का मकान राख, तीन परिवार हुए बेघर
माटल में 22 कमरों का मकान राख, तीन परिवार हुए बेघर

संवाद सूत्र, नेरवा : जिला शिमला के उपमंडल चौपाल की पंचायत माटल के गांव कुजवी में रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे तीन परिवारों का मकान राख हो गया। इससे तीन परिवार बेघर हो गए। इसमें गौशाला, रसोईघर, बाथरूम सहित करीब 22 कमरे थे। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने मकानों को पूरी तरह से चपेट में ले लिया था। यह मकान मस्तराम, हरिचंद व सीताराम पुत्र मानदास के थे। पुलिस थाना चौपाल से थाना प्रभारी इंस्पेक्टर केवल सिंह व राजस्व विभाग से तहसीलदार उमेश शर्मा ने मौके का मुआयना किया और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने आग से मकान जलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पंचायत माटल की प्रधान पूजा, पूर्व प्रधान राजेंद्र शर्मा व मोहीराम मेहता ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने की मांग की है। ट्रक हादसे में एक व्यक्ति की मौत

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर उपमंडल के झाकड़ी थाना की ज्यूरी पुलिस चौकी के अंतर्गत नैनी-बसतौर मार्ग पर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने की है। पुलिस के मुताबिक 112 हेल्पलाइन पर हादसा होने की सूचना मिली और ज्यूरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार ट्रक शनिवार देर रात करीब एक बजे नैनी-बसतौर सड़क पर हादसे का शिकार हुआ। हादसे में मनमोहन पुत्र जीत राम निवासी ककनो डाकघर सपनोट तहसील करसोग जिला मंडी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी