Fire in Shimla: शिमला में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग पर काबू, कोई हताहत नहीं

Fire in Shimla शिमला में मंगलवा रात एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गयी हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 08:36 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 08:36 AM (IST)
Fire in Shimla: शिमला में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग पर काबू, कोई हताहत नहीं
Fire in Shimla: शिमला में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग पर काबू, कोई हताहत नहीं

शिमला, एएनआइ। शिमला में मंगलवार रात विक्ट्री टनल के पास एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गयी। आग की सूचना मिलते ही छह दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गयी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, आग पर भी काबू पा लिया गया है। घटना के बाद पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे। 

गौरतलब है कि मंगलवार रात साढ़े दस बजे विक्ट्री टनल के पास नारायण हार्डवेयर की दुकान आग लगने से पांच लाख का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग के जवान तीन घंटे तक लगातार आग से जूझते रहे। आग पर रात 1 बजे के बाद काबू पाया जा सका। शुरूआत में आग का कारण शार्ट सर्किट ही माना जा रहा है। हालांकि आग का मूल कारण पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। विभाग के जवानों ने समय पर पहुंच कर दो कऱोड़ की संपत्ति बचाई है। दुकान के पास होटल, पुराने मकान से लेकर अन्य भवन भी थे, इनमें आग फैल जाती तो करोड़ों रुपये का ओर नुकसान होने की आशंका थी। नारायण हार्डवेयर में भवन सामग्री से लेकर शीशे का कारोबार किया जाता है। इस आग से दुकान के सामान जल कर राख हुआ है, वहीं कुछ सामान पानी गिरने से खराब हो गया है।

अब घर-घर मिलेगी ये सुविधा, कैंसर का दूर होगा प्रकोप

ओडिशा में दूल्हा-दुल्हन ने शादी से पहले किया ये सराहनीय काम, पेश की मिसाल

chat bot
आपका साथी