84 किसानों ने अपनाई प्राकृतिक खेती

संवाद सहयोगी रिकांगपिओ जिला किन्नौर में कृषि विभाग के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 03:38 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 03:38 PM (IST)
84 किसानों ने अपनाई प्राकृतिक खेती
84 किसानों ने अपनाई प्राकृतिक खेती

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ : जिला किन्नौर में कृषि विभाग के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में जिला किसान परामर्श समिति की बैठक हुई। इसमें पिछले वित्त वर्ष की कारगुजारी पर चर्चा की गई। बैठक में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के जमीनी स्तर पर व्यापक रूप में संचालित करने पर चर्चा की गई।

परियोजना निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष तक 718 किसान सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से जुड़ चुके हैं और इस वर्ष अभी तक 84 किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है। इस विधि को अधिक बढ़ावा देने के लिए आतमा परियोजना के अंतर्गत किसानों को देसी गाय खरीदने के लिए अधिकतम 25000 अनुदान प्रति गाय दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत चलाई जाने वाली गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में आतमा परियोजना के चेयरमैन निचार रंजीत सिंह, कल्पा चेयरमैन प्रवीण कुमार, मनमोहन सिह, बीरबल सिंह, चेतराम, जीतराम, हरदयाल, चंद्रकीर्ति और डॉ. बीआर नेगी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी