तीन माह में बनेगा शहर का पहला प्री-फेब्रिकेटिड व्यावसायिक भवन

जागरण संवाददाता शिमला कसुम्पटी में शहर का पहला प्री-फेब्रिकेटिड व्यावसायिक भवन बनेगा। शह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 04:56 PM (IST)
तीन माह में बनेगा शहर का पहला 
प्री-फेब्रिकेटिड व्यावसायिक भवन
तीन माह में बनेगा शहर का पहला प्री-फेब्रिकेटिड व्यावसायिक भवन

जागरण संवाददाता, शिमला : कसुम्पटी में शहर का पहला प्री-फेब्रिकेटिड व्यावसायिक भवन बनेगा। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वीरवार को इसका शिलान्यास किया। इसमें 10 दुकानें, रेस्तरां, 15 गाड़ियों की पार्किग और एक बुक कैफे लोहे के ढांचे पर तैयार होगा। व्यावसायिक परिसर के इस स्ट्रक्चर को बनाने में मात्र तीन माह का समय लगेगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 1.67 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने 31 मार्च तक इस परिसर को बनाने का लक्ष्य लेकर काम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह स्ट्रक्चर शहर के लिए उदाहरण बने, इसलिए अधिकारियों को मेहनत से काम करना होगा। व्यावसायिक परिसर के धरातल तल पर 15 गाड़ियों की पार्किग बनाई जाएगी। इसके अलावा पहले तल पर 10 दुकानें बनाई जाएंगी, जबकि टॉप फ्लोर पर एक बुक कैफे और एक रेस्तरां बनाया जाना प्रस्तावित है। नगर निगम इन दुकानों को किराये पर देगा। कुछ दुकानें जो महासू तहसील के पास बनी हैं उन्हें यहां से हटाकर व्यावसायिक परिसर में बनने वाली दुकानों में शिफ्ट किया जाएगा। पारंपरिक होगा भवन का डिजाइन

तीन माह में तीन मंजिला भवन बनाया जाएगा। प्री-फेब्रिक स्ट्रक्चर से परिसर का निर्माण किया जाना है। भवन का डिजाइन पारंपरिक होगा और पुरानी महासू तहसील के आधार पर ही किया जाएगा। भवन की ऊंचाई भी महासू तहसील के बराबर की होगी। भवन का निर्माण होने के बाद कसुम्पटी बाजार में सड़क भी चौड़ी हो जाएगी। यदि शहरी विकास मंत्री की ओर से दी डेडलाइन के मुताबिक अधिकारी इसे बनाने में सफल रहे तो खुद में सभी के लिए उदाहरण होगा। छोटा शिमला से कसुम्पटी बाजार तक बनेगा पैदल चलने का रास्ता

छोटा शिमला से कसुम्पटी बाजार तक सड़क किनारे पैदल चलने का रास्ता भी बनेगा। इस पर करीब 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रोपवे अथॉरिटी इसका काम करेगी। शहरी विकास मंत्री ने इस प्रोजेक्ट को भी सिरे चढ़ाने के आदेश दिए। कसुम्पटी में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वीरवार को 1.67 करोड़ की लागत से बनने वाले व्यावसायिक परिसर का शिलान्यास किया। उन्होंने इस व्यावसायिक परिसर के निर्माण कार्य को 31 मार्च तक पूरा करने के आदेश दिए हैं।

नितिन गर्ग, महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी।

chat bot
आपका साथी