दो आइएएस, 10 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार

प्रदेश सरकार ने एक आइएएस और 11 एचएएस अधिकारियों के चुनाव ड्यूटी पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 07:50 PM (IST)
दो आइएएस, 10 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार
दो आइएएस, 10 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश सरकार ने एक आइएएस और 11 एचएएस अधिकारियों के चुनाव ड्यूटी पर जाने की वजह से उनके विभागों का जिम्मा दो आइएएस और दस एचएएस अफसरों सौंपा है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारियों में आइएएस एवं निदेशक आयुष डीके रत्न के अलावा एचएएस अधिकारियों विजय कुमार, प्रशांत सरकैक, विवेक कुमार, मोहन दत्त, संजीव कुमार, डा. मदन कुमार, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, सन्नी शर्मा, डा. विशाल शर्मा और हितेश आजाद शामिल हैं।

बंदोबस्त अधिकारी शिमला डीसी नेगी को निदेशक आयुष, एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल को संयुक्त कार्यकारी अधिकारी बद्दी, विशेष सचिव गृह मनोज कुमार चौहान को संयुक्त सचिव सहकारिता, सचिव निजी शिक्षा नियामक आयोग सुषमा वत्स को सचिव राज्य सूचना आयोग, आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड कांगड़ा डा. संजय कुमार धीमान को आरटीओ कांगड़ा, प्रबंध निदेशक जोगिद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन ताशी संडूप को रजिस्ट्रार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा नीरज गुप्ता को अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास संजीव सूद को महाप्रबंधक प्रदेश कौशल विकास निगम, रजिस्ट्रार प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अनुपम कुमार को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कालेज हमीरपुर, भू अर्जन अधिकारी चमेरा परियोजना चंबा रमया चौहान को जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा, उप सचिव राजस्व प्रवीन टॉक को संयुक्त सचिव राजस्व और सहायक बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा और अरुण कुमार को एसी टू डीसी कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी