आनलाइन होंगी परीक्षाएं, अभिभावक निभाएंगे परीक्षक की जिम्मेदारी

कोरोना महामारी के खतरे के बीच सरकारी स्कूलों में नौवीं से जमा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 07:32 PM (IST)
आनलाइन होंगी परीक्षाएं, अभिभावक निभाएंगे परीक्षक की जिम्मेदारी
आनलाइन होंगी परीक्षाएं, अभिभावक निभाएंगे परीक्षक की जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, शिमला : कोरोना महामारी के खतरे के बीच सरकारी स्कूलों में नौवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं (फ‌र्स्ट टर्म) चार सितंबर से शुरू होंगी। परीक्षाएं आनलाइन ही होंगी। घर पर अभिभावक परीक्षक की भूमिका निभाएंगे। शिक्षक गूगल, जियो मीट के अलावा अन्य माध्यमों से परीक्षा के समय विद्यार्थियों पर नजर रखेंगे। समग्र शिक्षा अभियान ने परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है।

इस साल भी पाठ्यक्रम में 30 फीसद की कटौती की है। 70 फीसद पाठ्यक्रम से ही पेपर आएगा। यह निर्णय वार्षिक परीक्षाओं में भी लागू होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पिछले साल यह निर्णय लिया था। कोरोना के खतरे के कारण इस साल भी स्कूल बंद हैं और पढ़ाई आनलाइन ही करवाई जा रही है। हालांकि फ‌र्स्ट टर्म में जितना सिलेबस पढ़ाया है उसी से पेपर आएगा। यदि सरकार स्कूल खोलने का निर्णय लेती है तो परीक्षाएं आफलाइन भी करवाई जा सकती हैं। ऐसी स्थिति में स्कूलों को अपने स्तर पर परीक्षा का प्लान तैयार करना होगा। 28 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे प्रश्नपत्र

एसएसए ने सभी स्कूलों को परीक्षा को लेकर निर्देश जारी कर दिया है। हर घर पाठशाला की वेबसाइट पर 28 अगस्त तक प्रश्नपत्र की पीडीएफ फाइल और पासवर्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। जिला शिक्षा उपनिदेशक स्कूल प्रधानाचार्यो के साथ पासवर्ड को शेयर करेंगे। स्कूल पेपर प्रिंट करवाएंगे और आगे विद्यार्थियों को वाट्सएप पर शेयर करेंगे। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है या इंटरनेट की दिक्कत है उन्हें घर तक प्रश्नपत्र पहुंचाए जाएंगे। 18 सितंबर से पहले पेपरों की हार्ड कापी स्कूल में जमा करवानी होगी। 26 सितंबर से पहले पेपरों का मूल्यांकन कर रिजल्ट ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा। 40 फीसद बहु विकल्पीय प्रश्न, रोज आएगा पासवर्ड

परीक्षा तीन घंटे की होगी। विद्यार्थियों को सुबह वाटसएप पर ही प्रश्नपत्र शेयर किया जाएगा। प्रश्नपत्र 60:40 के अनुपात में होगा, यानी 40 फीसद बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे, जबकि 60 फीसद सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। पेपर पूरा करने के बाद इसकी फोटो खींचकर वाट्सएप पर शिक्षक को भेजनी होगी, जबकि इसकी हार्ड कापी बाद में स्कूलों में जमा करवानी होगी। नौवीं व दसवीं की डेटशीट

दिनांक,विषय

4 सितंबर,अंग्रेजी

6 सितंबर,विज्ञान

7 सितंबर,एसएसटी

8 सितंबर,संस्कृत

9 सितंबर,कंप्यूटर/ड्राइंग

10 सितंबर,हिंदी

13 सितंबर,गणित जमा एक व दो की डेटशीट

जमा एक व दो कला संकाय की परीक्षाएं चार सितंबर से शुरू होंगी। चार सितंबर को राजनीतिक शास्त्र, छह को अंग्रेजी, सात को हिदी, आठ को अर्थशास्त्र, नौ को हिस्ट्री, 10 को कंप्यूटर साइंस, 13 सितंबर को जियोग्राफी विषय का पेपर होगा। वहीं, चार सितंबर को फिजिक्स, छह को अंग्रेजी, नौ को बायोलाजी, 10 को कंप्यूटर साइंस, 13 को केमिस्ट्री और 14 को गणित विषय का पेपर होगा। वाणिज्य संकाय में चार सितंबर को बिजनेस स्टडी, छह को अंग्रेजी, आठ को अर्थशास्त्र, 10 को कंप्यूटर साइंस और 13 को अकाउंटेंसी का पेपर होगा।

chat bot
आपका साथी