हिमाचल के लिए दो और एनसीसी बटालियन मंजूर

केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए दो और एनसीसी बटालियन के अलावा तीन कंप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:37 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:37 PM (IST)
हिमाचल के लिए दो और एनसीसी बटालियन मंजूर
हिमाचल के लिए दो और एनसीसी बटालियन मंजूर

राज्य ब्यूरो, शिमला : केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए दो और एनसीसी बटालियन के अलावा तीन कंपनियों को बटालियन में बदलने की मंजूरी दे दी है। इससे राज्य के करीब 4500 छात्र लाभान्वित होंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को एनसीसी शिमला के ग्रुप कमांडर ग्रुप ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर और कर्नल सुरेश भैक से बातचीत के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए एनसीसी अकादमी स्वीकृत हुई है, जिसे मंडी में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए भूमि आवंटित कर दी है। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान एनसीसी कैडेट्स का स्वैच्छिक योगदान सराहनीय है। देश के एक प्रमुख युवा संगठन के रूप में एनसीसी ने युवाओं के बीच राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

chat bot
आपका साथी