इंजीनियर डीके शर्मा बने राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष

प्रदेश सरकार ने इंजीनियर देवेंद्र कुमार शर्मा को राज्य विद्युत नियाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:33 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:33 AM (IST)
इंजीनियर डीके शर्मा बने राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष
इंजीनियर डीके शर्मा बने राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश सरकार ने इंजीनियर देवेंद्र कुमार शर्मा को राज्य विद्युत नियामक आयोग में अध्यक्ष के पद पर तैनाती देकर ज्वाइनिग करवा दी है। उन्हें हाइड्रो के क्षेत्र में 39 साल का अनुभव है। इससे पहले वह बीबीएमबी में अध्यक्ष के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।

उन्होंने अप्रैल 2017 से जुलाई 2020 तक अध्यक्ष के पद पर सेवाएं दी हैं। इस दौरान वह उत्तर भारत के कई राज्यों में बिजली व पानी की सप्लाई माकूल हो, इसका प्रबंधन भी देख रहे थे। इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन में बतौर प्रबंध निदेशक सेवाएं चुके हैं। साथ ही राज्य बिजली बोर्ड व एसवीएनएल में भी सेवाएं दे चुके हैं। इस सेवाकाल के दौरान इन्हें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। देश के पावर सेक्टर में बेहतर काम करते हुए उन्होंने पूरे देश में पहचान बनाई है। उन्हें यूनेसको की फैलोशिप से लेकर अन्य अवार्ड भी मिल चुके हैं। मुख्य सचिव अनिल खाची ने उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की मौजूदगी में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

chat bot
आपका साथी