1137 पंचायतों में 81.10 फीसद मतदान

राज्य ब्यूरोशिमला हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 81.10 फीसद मतदान हुआ। व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:36 PM (IST)
1137 पंचायतों में 81.10 फीसद मतदान
1137 पंचायतों में 81.10 फीसद मतदान

राज्य ब्यूरो,शिमला : हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 81.10 फीसद मतदान हुआ। वीरवार को 1137 पंचायतों में वोटिंग हुई। अंतिम चरण में सबसे अधिक मतदान हुआ। इससे पहले प्रथम चरण में 80.10, दूसरे में 79.10 मतदान हुआ था। प्रदेश में कुल मतदान 81.1 फीसद रहा।

प्रदेश में सबसे अधिक मतदान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सिराज और सोलन के नालागढ़ में 87.8 फीसद दर्ज किया गया।

मतदान सुबह आठ बजे धीमी गति से शुरू हुआ। दस बजे मतदान ने रफ्तार पकड़ी। सुबह दस बजे तक 18.80 फीसद और 12 बजे तक 41.80 फीसद मतदान हो गया। दो बजे तक 65.10 फीसद वोटिंग हुई। कई जगह देर शाम छह बजे तक भी मतदान हुआ। मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लगी हुई थी और कई जगह लोगों की भीड़ के कारण शारीरिक दूरी के नियमों की भी धज्जियां उड़ी। प्रदेश में सिरमौर जिला में सबसे अधिक 86 फीसदी मतदान हुआ है जबकि किन्नौर में सबसे कम 69 फीसदी मतदान हुआ है। 49 कोरोना पॉजिटिव ने भी किया मतदान

प्रदेश में 49 कोविड पॉजिटिव मरीजों ने भी मतदान किया है। हमीरपुर में 18, मंडी व ऊना में आठ-आठ, कांगड़ा में पांच, सोलन में चार, चंबा में तीन, सिरमैार, शिमला व कुल्लू में एक-एक ने मतदान किया है। कहां कितना मतदान

जिला,मतदान फीसद में

सिरमौर,85.40

सोलन,84.90

कुल्लू,83.90

मंडी,82.60

चंबा,82.40

शिमला,81.50

ऊना,81.10

कुल,81.00

बिलासपुर,80.30

हमीरपुर,78

कांगड़ा,77.80

किन्नौर,68.70 जिला परिषद और पंचायत समिति की मतगणना आज

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना होगाी। प्रदेश में 79 ब्लॉक मुख्यालयों में सुबह 8.30 बजे मतगणना आरंभ होगी। राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के रुझानों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है। प्रदेश में 12 जिला परिषदों के 249 सदस्यों में से लाहुल स्पीति में मतदान नहीं हुआ है। बीडीसी के 1792 पदों के में से लाहुल स्पीति और पांगी को छोड़ बाकी के लिए 6779 प्रत्याशी मैदान में हैं। तीन चरणों में वार्ड सदस्य, उपप्रधान, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान हुआ था।

chat bot
आपका साथी