शिक्षा मंत्री ने किया पोर्टमोर स्कूल का दौरा, सुविधाओं का लिया जायजा

शिक्षा मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने बुधवार को राजधानी शिमला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 04:43 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 04:43 PM (IST)
शिक्षा मंत्री ने किया पोर्टमोर स्कूल का
दौरा, सुविधाओं का लिया जायजा
शिक्षा मंत्री ने किया पोर्टमोर स्कूल का दौरा, सुविधाओं का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, शिमला : शिक्षा मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने बुधवार को राजधानी शिमला स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर का दौरा किया। दोपहर 12 बजे वह स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। स्कूल में प्रधानाचार्य के अलावा गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे। शिक्षा मंत्री सबसे पहले क्लासरूम का निरीक्षण करने गए। क्लासरूम में बच्चों को बैठने की व्यवस्था से लेकर अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद आइसीटी लैब व स्कूल छात्रावास का निरीक्षण किया। करीब पौने घंटे तक वह स्कूल कैंपस में मौजूद रहे।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने स्कूल द्वारा कोरोना काल में करवाई जा रही आनलाइन पढ़ाई का जायजा भी लिया। इसके अलावा आनलाइन करवाई गई गतिविधियों और स्कूल की पिछली अचीवमेंट पर भी स्कूल प्रधानाचार्य से चर्चा की। शिक्षा मंत्री ने प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद और समस्त स्कूल के स्टाफ को कोविड-19 की विकट परिस्थितियों में छात्राओं का नामांकन बढ़ने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्राओं के नामांकन में भारी वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था है। स्कूल में इस साल 1600 छात्राओं ने प्रवेश लिया

स्कूल में पिछले वर्ष कक्षा छठी से 12वीं तक 1459 ने दाखिला लिया था, जबकि इस साल 1600 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। प्रदेश सरकार बेहतर अधोसंरचना और शिक्षण वातावरण प्रदान कर छात्रों को उत्तम शिक्षा प्रदान करने को दृढ़संकल्प है। निजी स्कूलों से अच्छी हैं सुविधाएं

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर को सबसे बेहतर स्कूल माना जाता है। शिमला में अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाने के बजाय पोर्टमोर स्कूल में पढ़ाना पसंद करते हैं। छात्रों को अंग्रेजी और हिदी दोनों माध्यम में शिक्षा दी जाती है। प्राइमरी स्तर पर भी यहां काफी अच्छी शिक्षा बच्चों को दी जाती है। शहर के इस स्कूल में हर साल दाखिले के लिए बच्चों में काफी क्रेज रहता है। निरीक्षण कर जांची सुविधाएं : प्रधानाचार्य

प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान सुविधाओं को जांचा है। बेहतर मूलभूत सुविधाओं और छात्राओं का नामांकन बढ़ने के लिए उन्होंने स्कूल स्टाफ को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी