शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कोरोना पॉजिटिव

दो दिन पहले मंत्रिमंडल की बैठक में भी हुए थे शामिल सचिवालय में संपर्क में आने वाले 25 अधि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:24 PM (IST)
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कोरोना पॉजिटिव
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कोरोना पॉजिटिव

दो दिन पहले मंत्रिमंडल की बैठक में भी हुए थे शामिल

सचिवालय में संपर्क में आने वाले 25 अधिकारी व कर्मचारी आइसोलेशन में राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह दो दिन पूर्व हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री व अन्य सभी मंत्रियों के साथ शामिल हुए थे। उधर, उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सचिवालय से उनके कार्यालय के 25 अधिकारी व कर्मचारी आइसोलेशन में चले गए हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री का कार्यालय बंद करना पड़ा है। कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है। मंत्री के संपर्क में आने वालों कर संख्या बहुत अधिक है और उन्होंने ऐसे लोगों को उपचार करवाने की सलाह दी है।

अंदेशा जताया जा रहा है कि मंत्री गोविद ठाकुर 26 अक्टूबर को जब कुल्लू से शिमला आए थे तो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे। वह 27 अक्टूबर को मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के बाद सचिवालय में मिलने आए अधिकारियों व अन्यों लोगों से मिले थे। बुधवार को वह करीब चार बजे तक अपने कार्यालय में ही थे। इस दौरान उनसे काफी तादाद में लोग मिले थे। मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व पांच मंत्री आ चुके हैं चपेट में

मुख्यमंत्री जसराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के अलावा पांच मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के बाद जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय और अब शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से छह की मौत, 327 नए मामले

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में छह कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। वहीं 327 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि 199 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21476 हो गई है, जबकि 18378 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है। प्रदेश में 301 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2768 हैं।

कोरोना से कागड़ा की 26 वर्षीय युवती, मंडी के 64 व 30 वर्षीय पुरुष, कुल्लू के 76 व 72 वर्षीय पुरुष औऱ बिलासपुर के 58 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। वहीं मंडी से 73, शिमला से 60, कुल्लू से 55, लाहुल स्पीति 42, कागड़ा 34, बिलासपुर 14, चंबा 13, सोलन 11, हमीरपुर आठ, सिरमौर सात, ऊना छह और किन्नौर से चार नए केस आए हैं। वहीं शिमला से 36, मंडी 33, किन्नौर 28, सिरमौर व हमीरपुर 18-18, कुल्लू 15, सोलन 14, ऊना 12, बिलासपुर व कागड़ा से 10-10 और चंबा से पांच लो स्वस्थ हुए हैं।

chat bot
आपका साथी