10 मेधावी छात्रों को शिक्षा मंत्री ने दिए स्मार्ट फोन

जागरण संवाददाता शिमला कोरोना महामारी के खतरे के बीच ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिमला शहर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:11 AM (IST)
10 मेधावी छात्रों को शिक्षा मंत्री ने दिए स्मार्ट फोन
10 मेधावी छात्रों को शिक्षा मंत्री ने दिए स्मार्ट फोन

जागरण संवाददाता, शिमला : कोरोना महामारी के खतरे के बीच ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिमला शहर के 10 मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन दिए गए। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने बच्चों को स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया। यह फोन केनरा बैंक ने गरीब तबके और मेधावी छात्रों के लिए दिए हैं। संजौली कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विशेष विमर्श कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

शिक्षा मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने कहा कि अध्यापक समाज के सर्वश्रेष्ठ नागरिक होते हैं जो भविष्य की दिशा और दशा तय करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल और प्रभावी रूप में धरातल पर क्रियान्वित करने में अध्यापकों का सबसे अहम योगदान रहेगा। उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला। इस दौरान शिक्षकों के साथ सीधा संवाद भी किया गया। प्रतिभागियों ने विशेषज्ञ से अपनी शंकाएं और सवाल खुलकर साझा किए। प्रो. गुप्ता ने सभी शिक्षकों के प्रश्नों के जवाब दिए और सुझावों को सुना। इससे पहले कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. चंद्रभान मेहता ने मुख्य अतिथि एवं कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शिक्षा नीति पर डॉ. इंद्र सिंह ठाकुर द्वारा रचित गीतों का लोकार्पण भी किया गया।

chat bot
आपका साथी