Himachal Government Teachers JOB: हिमाचल में कला और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के 1690 पद भरने की प्रक्रिया शुरू

Himachal Government Teachers JOB हिमाचल शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग ने इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में कला व शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के 1690 पद भरे जा रहे हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:04 AM (IST)
Himachal Government Teachers JOB: हिमाचल में कला और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के 1690 पद भरने की प्रक्रिया शुरू
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के खाली पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के खाली पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग ने इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में कला व शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के 1690 पद भरे जा रहे हैं। 820 पद कला, जबकि 870 पद शारीरिक शिक्षा शिक्षकों हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक पंकज ललित की ओर से इस संबंध में सभी शिक्षा उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दिया है। 50 फीसद पद कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे, जबकि 50 फीसद पद बैच वाइज आधार पर भरे जाने हैं।

उपनिदेशकों को कहा गया है कि वे इसके लिए जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करें। चार साल से इन दोनों श्रेणियों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई थी। पिछले माह प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इन पदों को भरने के मामले पर चर्चा कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है।

किस जिला में कितने पद भरे जाएंगे

जिला, ड्राइंग मास्टर, शारीरिक शिक्षा शिक्षक बिलासपुर, 31, 25 चंबा, 51, 83 हमीरपुर, 63, 48 कांगड़ा, 159, 189 किन्नौर, 3, 18 कुल्लू, 33, 42 लाहुल-स्पीति, 1, 12  मंडी, 168, 158 शिमला, 109, 106 सिरमौर, 49, 76 सोलन, 56, 40 ऊना, 97, 73 कुल, 820, 870 

इनका मामला कमीशन को भेजा

शिक्षा विभाग में अन्य श्रेणियों के पद भरने के लिए भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग और उच्चतर शिक्षा विभाग में इनकी भर्ती होनी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बैच वाइज भर्ती शुरू करने के साथ कमीशन को भी भर्ती शुरू करने का प्रस्ताव भेज दिया है, जबकि उच्चतर शिक्षा विभाग ने भी इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इन श्रेणियों में भी भरे जाएंगे पद

कालेज लेक्चरर, 561 लेक्चरर न्यू, 214 आचार्य संस्कृत, 16 टीजीटी नान मेडिकल, 519 तबला वादक, 100 जेबीटी, 810 पीईटी, 870 डीएम, 820 जेओए लाइब्रेरी, 235 जेओए,100 शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी