27 सितंबर से शुरू होंगी पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक की सारांशित मूल्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 08:24 PM (IST)
27 सितंबर से शुरू होंगी पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं
27 सितंबर से शुरू होंगी पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक की सारांशित मूल्यांकन परीक्षाएं (एसए-1) 27 सितंबर से शुरू होंगी। समग्र शिक्षा अभियान ने परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में परीक्षाएं एक साथ होंगी। परीक्षाएं आनलाइन ही होंगी।

30 सितंबर को तीसरी कक्षा का गणित, चौथी कक्षा का ईवीएस, पांचवीं कक्षा का गणित विषय का पेपर होगा। 28 सितंबर को पहली कक्षा का अंग्रेजी, दूसरी कक्षा का गणित, तीसरी कक्षा ईवीएस, चौथी कक्षा का हिदी, पांचवीं का ईवीएस, 29 को पहली कक्षा का गणित, दूसरी कक्षा का हिदी, तीसरी कक्षा अंग्रेजी, चौथी कक्षा का अंग्रेजी, पांचवीं कक्षा का हिदी का पेपर होगा। 30 सितंबर को पहली कक्षा का गणित, दूसरी कक्षा का हिदी, तीसरी कक्षा हिदी, चौथी कक्षा का गणित, पांचवीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। छठी से आठवीं कक्षा की यह होगी डेटशीट

27 सितंबर को छठी कक्षा का अंग्रेजी का पेपर लिया जाएगा, जबकि सातवीं कक्षा का सोशल साइंस, आठवीं कक्षा का विज्ञान का पेपर होगा। 28 सितंबर को छठी कक्षा का ड्राइंग, सातवीं कक्षा का अंग्रेजी व आठवीं कक्षा का संस्कृत का पेपर होगा। 29 सितंबर को छठी कक्षा का सोशल साइंस, सातवीं कक्षा का विज्ञान और आठवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर होगा। 30 सितंबर को छठी कक्षा का संस्कृत, सातवीं व आठवीं कक्षा का ड्राइंग का पेपर होगा। पहली अक्टूबर को छठी कक्षा का विज्ञान, सातवीं कक्षा का हिंदी, आठवीं का सोशल साइंस का पेपर होगा। चार अक्टूबर को छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा का गणित का पेपर लिया जाएगा। पांच अक्टूबर को छठी कक्षा का हिदी, सातवीं कक्षा का हिमाचल लोक संस्कृति और योग का पेपर, आठवीं का हिदी का पेपर होगा। छह अक्टूबर को छठी कक्षा का हिमाचल लोक संस्कृति और योग का पेपर, सातवीं का संस्कृत और आठवीं का हिमाचल लोक संस्कृति और योग का पेपर लिया जाएगा। एमबीए की डेटशीट जारी

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने एमबीए की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर रेगुलर और प्रथम व तृतीय सेमेस्टर रिअपीयर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। परीक्षाएं 13 सितंबर से शुरू होंगी। इसी तरह से एमसीए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर रेगुलर और प्रथम व तृतीय सेमेस्टर रिअपीयर की परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी की है। यह परीक्षाएं भी 13 सितंबर से शुरू होंगी। एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ व छठे सेमेस्टर रेगुलर व प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी