कहीं भी ले कोचिंग, एक लाख देगी सरकार

दसवीं के बाद प्रोफेशनल कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए कोचिंग ले र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 08:00 PM (IST)
कहीं भी ले कोचिंग, एक लाख देगी सरकार
कहीं भी ले कोचिंग, एक लाख देगी सरकार

जागरण संवाददाता, शिमला : दसवीं के बाद प्रोफेशनल कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए कोचिंग ले रहे 100 विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार एक-एक लाख रुपये देगी। विद्यार्थी हिमाचल के अलावा दिल्ली, चंडीगढ़ सहित दूसरे स्थानों में कोचिंग ले रहे हैं तब भी वह इस राशि के लिए पात्र होंगे। स्वर्ण जयंती सुपर-100 योजना के तहत शिक्षा विभाग यह राशि देगा। सोमवार को विभाग ने विद्यार्थियों का चयन कर लिया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में टॉप-100 विद्यार्थियों को इस योजना में लिया गया है। इन्हें 30-30 हजार रुपये शुरुआती राशि के तौर पर मंजूर कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। स्कूल प्रधानाचार्यो को कहा गया है कि वह भी इसे सत्यापित करें, ताकि कोई भी पात्र छात्र इससे वंचित न रह पाए। 26 मार्च तक विद्यार्थियों को शुरुआती राशि उनके बैंक खाते में जारी कर दी जाएगी। दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 100 विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार ने एक-एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा बीते साल बजट में की थी।

-------

इन विद्यार्थियों का हुआ चयन

अनीशा, श्रुति, साहिल, आदित्य, अक्षाली, महेश, रोहन, मन्नत, भूमिका, शगुन, मनीषा, नव्या, रिया, पशुंल, एंजल, सनिग्धा, रोबिन, कंचन, अक्षिता, निवेदिता, सुमन, आयुष, आकृति, शिवांगी, अवंशिका, तनीषा, वंशिका, ऊर्जा, निहारिका, करण, सवीन, आस्था, सार्थक, गगनदीप, आयुषी, शगुन, साहित्य, संयम, सृष्टि, शुभम, परीक्षा, अर्पिता, दीपांकशा, परी, सुशांत, रिया, प्रगति, ईशान, हार्दिक, आयशा, निखिल, पलक, रुचि, संगीता, चिराग, साक्षी, श्रुति, कुसुम, प्रेमलता, ज्योतिका, आयुषी, मानसी, जाह्नवी, श्वेता, देवांशी, पलक, साहिल, श्रेया, आदित्य, अमित, अदिति, पलक, मेघा, अस्मिता, ओशिन, कनिष्क, कोमल, शौर्य, अक्षिता, प्रिया, अलीश, गगन, कर्ण, साक्षी, हर्षिता, मुस्कान, आरुषि, आरती, सैजल, तन्वी, वंशिका, नवजोत, अक्षय, अतुल, अनुष्का, कल्पना, वंशिका, शिवानी, प्राची, निष्ठा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी