द्विजा व आयान ने दौड़ाई सबसे तेज साइकिल

साइकिलिग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल की ओर से पहली बार समरहिल से पोटस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 09:34 PM (IST)
द्विजा व आयान ने दौड़ाई सबसे तेज साइकिल
द्विजा व आयान ने दौड़ाई सबसे तेज साइकिल

जागरण संवाददाता, शिमला : साइकिलिग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल की ओर से पहली बार समरहिल से पोटर्स हिल तक वीरवार को एमटीबी साइकिलिग की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता करवाई गई। प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं फॉरेस्ट फोर्स प्रमुख डा. सविता ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। यूथ ग‌र्ल्स श्रेणी में शिमला की द्विजा सूद ने पहला, केना सूद ने दूसरा व शेरिन ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यूथ ब्वॉय वर्ग में शिमला के आयान डोगरा ने पहला, वंश कालिया ने दूसरा व कुनाल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।

सब जूनियर कन्या वर्ग में संस्कृति ने बाजी मारी। सब जूनियर ब्वॉय वर्ग में बिलासपुर के क्रिश गुप्ता ने पहला, परांशु ने दूसरा, शिमला के सर्वप्रीत सिंह ने तीसरा व कुल्लू के गौरव ठाकुर ने चौथा स्थान हासिल किया।

डा. सविता ने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने साइकिलिग एसोसिएशन को वनों में साइकिलिग ट्रैक चिन्हित करने को कहा। इसके लिए विभाग हरसंभव सहयोग देगा। सचिव युवा सेवा एवं खेल विभाग एसएस गुलेरिया ने कहा साइकिलिग प्रतियोगिता विशुद्ध खेल है, जिससे प्रतिभागियों में खेल भावना उत्पन्न होती है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल संजय सूद ने कहा कि युवाओं में साइकिलिग को लेकर उत्साह देखा गया है। एसोसिएशन के सचिव मोहित सूद ने मंच संचालन किया। इस मौके पर साइकिलिग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक वीएन सिंह, उपाध्यक्ष एवं मुख्य अरण्यपाल राजेश शर्मा, पार्षद किमी सूद भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी