खस्ताहाल सड़कों पर हिचकोले खा रहा सेब

सुनील ग्रोवर ठियोग जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में हो रही बारिश से अधिकतर ग्रामीण सड़क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:08 PM (IST)
खस्ताहाल सड़कों पर हिचकोले खा रहा सेब
खस्ताहाल सड़कों पर हिचकोले खा रहा सेब

सुनील ग्रोवर, ठियोग

जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में हो रही बारिश से अधिकतर ग्रामीण सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है। इससे बागवानों को सेब मंडी तक पहुंचाने के लिए खासी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। उपमंडल की ठियोग-चिखड़, खाशधार, धमांदरी-जैस, ठियोग-क्यारटू व अन्य संपर्क सड़कों पर डंगे और ल्हासे गिरने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा मशीनरी लगाकर इन सड़कों को खोल दिया गया है, लेकिन बारिश के कारण अधिकतर सड़कों की हालत बदतर बनी हुई है। इन सड़कों पर बारिश के कारण जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इनमें सेब से लदे वाहन अकसर फंस जाते हैं और लोग धक्के लगाकर गाड़ी को निकालने की कोशिश करते हैं। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के लिए अधिक मशीनरी लगाने का आग्रह किया है। बरसात से लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान

इस बरसात में लोक निर्माण विभाग को 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बारिश के कारण ग्रामीण सड़कों में डंगे गिरने और बंद सड़कों को खोलने के लिए इस्तेमाल हुए संसाधनों पर हुए खर्च पर विभाग को प्रति वर्ष करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। इस साल बारिश का सीजन लंबा होने से नुकसान का आकलन संभावित अधिक माना जा रहा है। समय पर फसल मंडी न पहुंचने से हो रहा आर्थिक नुकसान

उपमंडल में ग्रामीण सड़कें लोगों के लिए जीवन रेखा मानी जाती हैं और इन सड़कों को किसान व बागवान अपनी फसल को मंडी तक बेचने के लिए इस्तेमाल करते हैं। बागवानों की फसलें खराब व खस्ता हाल सड़कों की वजह से समय पर मंडी तक नहीं पहुंच रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। बारिश के कारण एक तो बागवानों को सेब तुड़ान व ढुलान में परेशानी हो रही है वहीं सड़कों की खस्ता हालत के कारण सेब की फसल को मंडी तक पहुंचाना भी सबसे बड़ा संकट बना हुआ है। बारिश के कारण रोजाना कई ग्रामीण सड़कें बंद हो रही हैं। सड़कों को खोलने के लिए विभाग द्वारा निजी व सरकारी मशीनरी की मदद ली जा रही है। उपमंडल में कोई भी सड़क बंद नहीं है। विभाग को बारिश के कारण करीब 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

- विजय चौहान, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग।

chat bot
आपका साथी