पनेल खड्ड में सूखा पानी, देलठ के तीन गांवों में पेयजल संकट

संवाद सूत्र ननखड़ी इस वर्ष प्रदेश में सामान्य से कम बारिश होने के कारण खड्डों नालों और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:21 PM (IST)
पनेल खड्ड में सूखा पानी, देलठ 
के तीन गांवों में पेयजल संकट
पनेल खड्ड में सूखा पानी, देलठ के तीन गांवों में पेयजल संकट

संवाद सूत्र, ननखड़ी : इस वर्ष प्रदेश में सामान्य से कम बारिश होने के कारण खड्डों, नालों और प्राकृतिक जलस्रोतों में पानी की मात्रा घट गई है और कुछ क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या गहराने लगी है। विकास खंड ननखड़ी की देलठ पंचायत में इन दिनों पानी की समस्या गहरा गई है। पंचायत के मुख्य जल स्त्रोत पनेल खड्ड में पानी के सूखने के कारण यह समस्या पेश आ रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें करीब पांच दिन बाद जल शक्ति विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है। देलठ पंचायत के टुटू्, टिकरी और देलठ गांव में पानी की समस्या कई दिनों से चल रही है। ग्रामीणों ने पानी की समस्या को दूर करने की मांग जल शक्ति विभाग ननखड़ी से की है। उनका का कहना है कि बीते कई दिन से ग्रामीणों को करीब पांच दिन बाद पानी मिल रहा है। इस कारण हैंडपंप से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ समय पहले ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर एक्सईएन जल शक्ति विभाग से मिले थे, लेकिन इसका स्थायी समाधान आज दिन तक नहीं हो पाया है। टुटू, टिकरी व देलठ के ग्रामीणों की पानी की किल्लत जल्द दूर होगी। यहां के लिए जिस मुख्य स्त्रोत से पानी की आपूर्ति की जा रही है वह सूखने की कगार पर पहुंच चुका है। इसके बाद ग्रामीणों को तीसरे दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है। इन गांवों के लिए नोटी खड्ड से पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए वर्तमान में पानी के मुख्य टैंक से यहां के लिए अलग से पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिसका काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद ग्रामीणों को प्रतिदिन पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

- राकेश नेगी, एसडीओ, जल शक्ति विभाग ननखड़ी।

chat bot
आपका साथी