पुरबनी गांव में प्रभावितों का जाना हाल

संवाद सहयोगी रिकांगपिओ उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को उपायुक्त किन्नौर का पदभार स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:07 PM (IST)
पुरबनी गांव में प्रभावितों का जाना हाल
पुरबनी गांव में प्रभावितों का जाना हाल

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ : उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को उपायुक्त किन्नौर का पदभार संभालने के बाद पुरबनी गांव का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने गत दिनों पुरबनी गांव में हुए अग्निकांड के प्रभावितों से भेंट की। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में 33 परिवार प्रभावित हुए हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि वह सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे। जो पांच परिवार बेघर हुए हैं उन्हें शीघ्र ही आवास निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

इस दौरान एसडीएम कल्पा डा. मेजर अवनिंदर कुमार, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयंवती नेगी ठाकुर, नायब तहसीलदार गोपाल कृष्ण मुखिया, पंचायत के प्रधान शेर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी