संक्रमण दर घटते लोग फिर हुए लापरवाह

कोरोना संक्रमण की दर घटने के साथ शहर के लोअर बाजार स्थित सब्जी में फिर से लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 03:47 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 03:47 PM (IST)
संक्रमण दर घटते लोग फिर हुए लापरवाह
संक्रमण दर घटते लोग फिर हुए लापरवाह

जागरण संवाददाता, शिमला : कोरोना संक्रमण की दर घटने के साथ शहर के लोअर बाजार स्थित सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा है। मंगलवार को सड़क के दोनों तरफ सजी दुकानों में लोग खरीदारी कर रहे थे। सब्जी मंडी में वनवे होने के बावजूद लोग काफी संख्या में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। वहीं सब्जियों के दाम कम होने के कारण लोग अधिक सब्जियां पैक करवाकर घर ले जा रहे हैं।

चिलचिलाती धूप के बावजूद मंडी में भीड़ नजर आ रही थी। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि सब्जी मंडी पहुंचे सभी लोग मास्क पहने हुए थे लेकिन कुछ लोगों ने मास्क नाक से नीचे कर रखा था। लोगों की ऐसी लापरवाही बड़े खतरे को न्योता दे रही है। शहर के विभिन्न वार्डो में अभी तक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को अभी तक भी एहतियात बरतने की जरूरत है। दूसरी ओर मालरोड और रिज मैदान पर घूमने के लिए अब काफी पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। कपड़ों की दुकानों में बढ़ी भीड़

इन दिनों शादियों का सीजन चला हुआ है, जोकि 15 जुलाई तक चलेगा। हालांकि प्रदेश भर में सीमित संख्या के साथ शादी समारोह आयोजित करने की छूट है। लेकिन विधि-विधान को पूरा करने के लिए लोग कपड़ों से लेकर सभी प्रकार की खरीदारी कर रहे हैं। शादियों के आयोजनों के लिए खरीदारी करने के लिए महिलाएं काफी संख्या में बाजार में पहुंच रही हैं। कपड़े की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। कपड़ा व्यापारी सेल के अलावा डिजाइनर सूट, लहंगों व साड़ियों की दर्जनों वैरायटियां बाजार में उतार रहे हैं। प्रशासन की सख्ती हटने के बाद लोग कर रहे मनमानी

शुरुआत में कोरोना के खिलाफ सतर्कता बरतते हुए पुलिस प्रशासन ने लोअर बाजार में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवान तैनात किए थे। लोगों को उचित शारीरिक दूरी बनाने और मास्क सही से पहनने के लिए पुलिस कर्मी जागरूक करते थे। इसके बाद दो सप्ताह से चालान की प्रक्रिया भी बढ़ा दी गई थी, लेकिन अब दोबारा प्रशासन की सख्ती हटने के बाद लोग मनमानी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की यह कोताही अन्य लोगों पर भारी पड़ सकती है।

chat bot
आपका साथी