जिले में गठित होगी बैंक उप समिति

जिला शिमला में क्रेडिट-डिपोजिट दर में बढ़ोतरी लाने के लिए एक उप समिति का गठन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 04:51 PM (IST)
जिले में गठित होगी बैंक उप समिति
जिले में गठित होगी बैंक उप समिति

जागरण संवाददाता, शिमला : उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा है कि जिला शिमला में क्रेडिट-डिपोजिट दर में बढ़ोतरी लाने के लिए एक उप समिति का गठन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। समिति के गठन का उद्देश्य क्रेडिट-डिपोजिट दर में और अधिक बढ़ोतरी लाना है। उपायुक्त अमित कश्यप सोमवार को जिले के बैंक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिले में क्रेडिट-डिपोजिट अनुपात पर विचार-विमर्श किया और बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के संबंध में उपस्थित बैंक अधिकारियों से भी चर्चा की। उन्होंने ऋण संबंधित विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया, ताकि पात्र लोगों को लाभ मिल सके। महिला स्वयं समूहों के ऋण वितरण में बरतें पारदर्शिता

अमित कश्यप ने नाबार्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए उपलब्ध ऋणों के वितरण में पारदर्शिता बरतें, ताकि लघु एवं सीमांत कृषक इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने बैंक अधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया। बैंक अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने एनपीए पर विशेषकर ध्यान दें। फसल बीमा योजना के भुगतान से संबंधित सुझाव मांगें

उपायुक्त अमित ने फसल बीमा योजना के भुगतान से संबंधित कमियों पर सुझाव आमंत्रित किए। वर्तमान सरकार के मानवीय स्वरूप के तहत अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार में बैंक शाखा शीघ्र खोलने का अनुरोध किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव व जिला के विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी