कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में जुटा प्रशासन

जिला प्रशासन ने शिमला में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:21 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में जुटा प्रशासन
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में जुटा प्रशासन

जागरण संवाददाता, शिमला : जिला प्रशासन ने शिमला में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपायुक्त आदित्य नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी एसडीएम के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी बैठक हुई। इसमें एसडीएम से जिले में कोविड-19 की स्थिति तथा अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 के तहत उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं पर समीक्षा की गई। इसमें एसडीएम को जिले में जांच प्रक्रिया को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जहां आरटीपीसीआर जांच प्रक्रिया को कम से कम 50 फीसद रखना होगा।

उपायुक्त नेगी ने बताया कि जिले में सभी पंचायतों में जांच प्रक्रिया का एक दौर पूरा किया जा चुका है तथा दूसरे दौर के संबंध में पंचायतीराज संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम से अस्पतालों में नए लगने वाले आक्सीजन प्लांट तथा पाइपलाइन प्रक्रिया का जायजा लिया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नागरिक अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में समय रहते सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाएगा।

उपायुक्त ने सभी एसडीएम को अपने खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पतालों में स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए तथा तीन से चार दिन के भीतर कार्य योजना रिपोर्ट कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में डाक्टरों की कमी को दूर करने के विषय को सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि इसका कोई जल्द हल निकल सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकाल) विनय धीमान, समस्त एसडीएम व अधिकारी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी