कालेजों में कटआफ लिस्ट जारी, वाणिज्य की सबसे ज्यादा मेरिट

शहर के सभी कालेजों में प्रवेश के लिए बुधवार को कट आफ लिस्ट जारी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 09:21 PM (IST)
कालेजों में कटआफ लिस्ट जारी, वाणिज्य की सबसे ज्यादा मेरिट
कालेजों में कटआफ लिस्ट जारी, वाणिज्य की सबसे ज्यादा मेरिट

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर के सभी कालेजों में प्रवेश के लिए बुधवार को कट आफ लिस्ट जारी हो गई। इस कट आफ लिस्ट में सबसे ज्यादा उत्साह वाणिज्य के लिए दिखा। वाणिज्य की कट आफ संजौली कालेज में सबसे ज्यादा 88.4 फीसद रही, वहीं कोटशेरा कालेज में 67 फीसदी रही। राजकीय कन्या महाविद्यालय कालेज में कामर्स के लिए आवेदन सीटों से कम आए थे, इसलिए सभी को यहां पर इस संकाय में प्रवेश दे दिया गया। यहां पर वाणिज्य में 260 सीट हैं, जबकि आवेदन 230 के लिए ही आए थे, इसलिए सभी को यहां पर इसमें प्रवेश दे दिया गया।

एक्सीलेंस कालेज संजौली में प्रोफेशनल कोर्सो में कट आफ 80 फीसद से अधिक ही रही है। यहां पर बीबीए में 87 फीसद तो बीसीए में 83 फीसद कट आफ रही। इसी तरह से बीएससी और बीए में भी कट आफ 80 फीसद रही। कोटशेरा कालेज में बीकाम की कट आफ सबसे ज्यादा रही। यहां पर 67 फीसद कट आफ वाणिज्य की रही। इसके साथ बीसीए की कट आफ 66 और कंप्यूटर साइंस की 70 फीसद रही।

शहर के अधिकतर कालेजों ने फीस जमा करवाने व अगली सूची जारी करने के लिए खुद ही तिथियां अपने स्तर पर तय की हैं। हालांकि सरकार की अधिसूचना के मुताबिक छात्रों को 31 अगस्त तक फीस जमा करवानी होगी। इसमें फीस जमा करने के बाद ही तय होगा कि कितनी सीट खाली रह गई हैं। इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से दूसरी कट आफ लिस्ट हर कालेज में अलग-अलग जारी की जाएगी। संजौली कालेज

संकाय,फीसद

बीए,78.8

बीबीए,87.2

बीसीए,83.8

बीकाम,88.4

बीएससी मेडिकल,81.80

बीएससी,80

बीवाक रिटेल,सभी

बीवाक टूरिज्म,66.80 कोटशेरा कालेज

संकाय,फीसद

बीकाम,67

बीएससी,सभी

बीसीए,66

राजनीति शास्त्र,60

इतिहास,58

कंप्यूटर साइंस,70 आरकेएमवी कालेज

संकाय,फीसद

माइक्रो बायोलाजी,61.8

बायोटेक्नोलाजी,55.4

बीसीए,58.8

बीकाम,सभी

chat bot
आपका साथी