छह साल पहले दिए थे 6.25 लाख, नहीं मिला फ्लैट

राजधानी शिमला में फ्लैट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:43 PM (IST)
छह साल पहले दिए थे 6.25 लाख, नहीं मिला फ्लैट
छह साल पहले दिए थे 6.25 लाख, नहीं मिला फ्लैट

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में फ्लैट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पंचकूला की एक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कंपनी पर आरोप है कि वर्ष 2014 में शिमला में फ्लैट की बुकिग की थी। अभी तक लोगों को घर बनाकर नहीं दिए।

नरेंद्र भारद्वाज गांव नाला डाकघर फागू तहसील व जिला शिमला ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2014 में उसने और उसके भाई ने पंचकूला के एक बिल्डर के पास फ्लैट की बुकिग करवाई थी। बुकिग के दौरान छह लाख 25 हजार रुपये जमा करवाए थे। इसके दस्तावेज उसके पास मौजूद हैं। कंपनी ने उसे डेढ़ साल के भीतर भराड़ी के समीप कलैराइट एजेंसी में फ्लैट तैयार करके देने की बात कही थी। छह साल बीतने के बावजूद अभी तक फ्लैट नहीं बने हैं।

-------

पहले भी मिल चुकी हैं शिकायतें

पुलिस के पास इसी बिल्डर के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं। कई शिकायतें फ्लैट न मिलने की हैं, जबकि कई शिकायतें शर्तो के अनुसार सुविधाएं न देने की हैं। पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जम्वाल ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी