18 से 44 वर्ष वालों के लिए आज वैक्सीन का कोटा खत्म

राज्य ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में 18-44 वर्ष वालों के कोरोना वैक्सीन का कोटा सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 06:37 PM (IST)
18 से 44 वर्ष वालों के लिए आज वैक्सीन का कोटा खत्म
18 से 44 वर्ष वालों के लिए आज वैक्सीन का कोटा खत्म

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश में 18-44 वर्ष वालों के कोरोना वैक्सीन का कोटा सोमवार को टीकाकरण के बाद समाप्त हो जाएगा। अब वैक्सीन की सप्लाई करने वाली सीरम कंपनी से नया कोटा मिलने के बाद ही वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए आयोजित होने वाले सत्रों की घोषणा वैक्सीन की डोज पहुंचने के बाद ही की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए वैक्सीन पहुंच जाएगी। सोमवार को इस आयु वर्ग के 25,514 लोगों ने आनलाइन स्लाट बुक किए हैं। वैक्सीनेशन के लिए राज्य में 252 टीकाकरण केंद्र हैं। निर्देश हैं कि यदि किसी केंद्र पर वैक्सीन कम होती है तो ऐसी स्थिति में पहले स्लाट बुक करवाने वालों को वैक्सीन दी जाएगी।

उधर, 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। काजा, केलंग व पांगी में वैक्सीनेशन

आनलाइन पंजीकरण की नवीनतम प्रक्रिया के तहत लाहुल और स्पीति के काजा में 77 लाभार्थियों और केलांग में 66 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। जबकि चंबा के पांगी खंड में दो टीकाकरण केंद्रों पर 180 को वैक्सीन दी जाएगी।

टीकाकरण केंद्र व बुक स्लाट

•िाला,केंद्र,बुक स्लाट

बिलासपुर,14,1560

चंबा,15,1391

हमीरपुर,17,1810

कांगड़ा,46,4599

किन्नौर,2,280

कुल्लू,15,1870

लाहुल स्पीति,2,0 8

मंडी,41,4090

शिमला,34,3405

सिरमौर,21,2068

सोलन,29,2880

ऊना,16,1633

कुल,252,25514

होटलों में नहीं होंगे टीकाकरण केंद्र

स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि निजी अस्पतालों द्वारा लगवाई जा रही वैक्सीन के लिए होटलों में टीकाकरण केंद्र स्थापित नहीं किए जा सकेंगे। सोमवार को 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। आगामी कंपनी से वैक्सीन मिलने के बाद ही होगा। इसी सप्ताह इसके मिलने की उम्मीद है। सोमवार के बाद वीरवार के लिए बुक होने वाले सत्रों की घोषणा वैक्सीन की आने के बाद की जाएगी।

-डा. निपुण जिदल, मिशन निदेशक, राष्ट्ररय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश।

chat bot
आपका साथी