समरहिल व फागली में पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई

जागरण संवाददाता शिमला शिमला जल प्रबंधन निगम ने शहर में टैंकों की सफाई का काम तेजी से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:53 PM (IST)
समरहिल व फागली में पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई
समरहिल व फागली में पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई

जागरण संवाददाता, शिमला : शिमला जल प्रबंधन निगम ने शहर में टैंकों की सफाई का काम तेजी से शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को फागली व समरहिल के पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई की। फागली में कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों की निगरानी में टैंक की सफाई की गई। कंपनी के प्रबंधक मोहम्मद शेख की टीम ने दोनों ही टैंकों की सफाई करवाई है। कंपनी का दावा है कि पेयजजल भंडारण टैंकों की सफाई प्रक्रिया पूरी होने के बाद वाटर लेबल बनने के बाद क्षेत्र में शाम को सप्लाई दी जाएगी। इन क्षेत्रों में जहां पर पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या का समाधान करेंगे। जल प्रबंधन निगम ने शहर में बड़े छोटे सभी पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई का शेड्यूल तैयार करवाया है। दूसरी तरफ निगम को पानी की सप्लाई अभी तक पूरी नहीं मिल पा रही है। शहर को सभी योजनाओं से कुल 40 एमएलडी पानी मिला है। गिरी में बिजली की कम वोल्टेज के चलते पंपिग नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी