किन्‍नौर और रामपुर में आइटीबीपी के 23 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में, पांच कल पाए गए थे पॉजिटिव

Coronavirus हिमाचल प्रदेश में आइटीबीपी के 23 जवान कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। बीते कल बुधवार को किन्‍नौर में पांच जवान संक्रमित पाए गए थे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:56 PM (IST)
किन्‍नौर और रामपुर में आइटीबीपी के 23 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में, पांच कल पाए गए थे पॉजिटिव
किन्‍नौर और रामपुर में आइटीबीपी के 23 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में, पांच कल पाए गए थे पॉजिटिव

शिमला/रिकांगपिओ, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में आइटीबीपी के 23 जवान कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। बीते कल बुधवार को किन्‍नौर में पांच जवान संक्रमित पाए गए थे। आज किन्‍नौर में 17 और जवान संक्रमण की चपेट में आए हैं, जबकि शिमला के रामपुर में छह जवानों की रिपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई है। इनके सैंपल बुधवार को ही जांच के लिए लगाए गए थे। लेकिन इनकी जांच नहीं हो पाई थी। वीरवार शाम को सैंपल की रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया है।

एडीएम पूह अश्वनी कुमार ने बताया कि जंगी नामक स्थान पर 40 थर्ड सराहन बटालियन के 17 आइटीबीपी जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली है। इस क्षेत्र को कंटेमेंट जोन में तब्दील किया जाएगा।

हमीरपुर में 17 लोगों ने दी कोरोना को मात

उधर, जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित 17 लोग स्‍वस्‍थ हो गए हैं। समर्पित कोविड केयर सेंटर हमीरपुर में उपचाराधीन इन 17 मरीजों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्‍हें घर भेज दिया गया है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने स्वस्थ हुए लोगों का उत्साहवर्द्धन किया और कोरोना योद्धाओं का आभार भी जताया। उन्होंने कहा स्वस्थ हुए सभी लोग एवं उनके परिजन अब समाज में एक प्रेरक के रूप में कार्य करें, ताकि इस महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने आग्रह किया कि गृह-संगरोध में सभी लोग एवं उनके परिजन सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना कर अन्य लोगों के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत करें।

chat bot
आपका साथी