Coronavirus: शिमला में दो संदिग्ध मरीज आए सामने, एक डॉक्टर भी शामिल; रिपोर्ट का इंतजार

Coronavirus रिपन अस्पताल शिमला के चिकित्सक और एक सुरक्षा कर्मचारी में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए जाने पर दोनों का टेस्ट करवाया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 03:44 PM (IST)
Coronavirus: शिमला में दो संदिग्ध मरीज आए सामने, एक डॉक्टर भी शामिल; रिपोर्ट का इंतजार
Coronavirus: शिमला में दो संदिग्ध मरीज आए सामने, एक डॉक्टर भी शामिल; रिपोर्ट का इंतजार

शिमला/कुल्लू, जेएनएन। रिपन अस्पताल शिमला के चिकित्सक और एक सुरक्षा कर्मचारी में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए जाने पर दोनों का टेस्ट करवाया गया है। राजधानी के रिपन अस्पताल में दोनों मामले सामने आए है। दोनों ही शुरू से लगातार अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इनमें शनिवार को खांसी, जुकाम आैर बुखार के लक्षण पाए जाने पर प्रशासन ने इनके टेस्ट करवाए हैं। आइजीएमसी में हुए टेस्ट में दोनों की रिपोर्ट का इंतजार है। अस्पताल के एमएस डाॅ. लोकेंद्र शर्मा ने कहा कि टेस्ट किए है। इसकी रिपोर्ट का इंतजार है।

उधर, कुल्लू जिला से भी खांसी व जुकाम के एक मरीज को नेरचौक रेफर किया गया है। कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद उसे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के लिए रेफर किया गया है। यह शख्स मंडी जिला के पनारसा में मजदूरी करता है व मूलत बिहार का रहने वाला है। इसमें अभी काेरोना जैसे कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। लेकिन प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है। 

chat bot
आपका साथी