कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाई जा रहीं सैनिटाइजिंग टनल के निर्माण व इस्तेमाल पर रोक

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने काेविड 19 के वायरस के संक्रमण के लिए बनाई जाने वाली कीटाणु शोधन टनल पर रोक लगा दी है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 14 Apr 2020 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 14 Apr 2020 07:27 PM (IST)
कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाई जा रहीं सैनिटाइजिंग टनल के निर्माण व इस्तेमाल पर रोक
कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाई जा रहीं सैनिटाइजिंग टनल के निर्माण व इस्तेमाल पर रोक

शिमला, जेएनएन। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने काेविड 19 के वायरस के संक्रमण के लिए बनाई जाने वाली कीटाणु शोधन टनल पर रोक लगा दी है। विभाग ने टनल बनाने और इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को निर्देश जारी कर दिए हैं।

मंगलवार को जारी किए गए निर्देशों के तहत विश्व स्वास्थ्य संगठन का हवाला देते हुए कहा गया है कि कीटाणु शोधन टनल में इस्तेमाल होने वाले केमिकल वायरस को खत्म नहीं करते हैं, बल्कि यह कपड़ों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए व्यक्ति पर इसके इस्तेमाल को न करने के आदेश दिए गए हैं। यह केमिकल सतह, फर्श और उपकरणों के लिए इस्तेमाल होते हैं मानव पर नहीं किया जाए।

chat bot
आपका साथी