अब खनेरी अस्पताल में भी होंगे कोरोना संक्रमण के टेस्ट

महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में भी अब कोरोना वायरस के टेस्ट होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:32 PM (IST)
अब खनेरी अस्पताल में भी होंगे कोरोना संक्रमण के टेस्ट
अब खनेरी अस्पताल में भी होंगे कोरोना संक्रमण के टेस्ट

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में भी अब कोरोना वायरस से संबंधित टेस्ट किए जाएंगे। रविवार को अस्पताल में जांच मशीन को स्थापित कर दिया गया है। अस्पताल के लैब टेक्नीशियनों को इस मशीन को चलाने की ट्रेनिग भी दी गई है।

बीएमओ रामपुर डॉ. राकेश नेगी ने बताया कि अस्पताल में इस मशीन को जून में लगाया जाना था, लेकिन मशीन की डिलीवरी नहीं मिल सकी। नेगी ने बताया कि अब आने वाले दिनों में कोविड-19 के टेस्ट के लिए सैंपलों को शिमला भेजने में कमी आएगी। इस मशीन से रोजाना करीब 20 सैंपलों की जांच खनेरी अस्पताल में की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में यह मशीन काम आएगी।

chat bot
आपका साथी