25 तक बढ़ सकता है कोरोना क‌र्फ्यू

सरकार ने राज्य में 10 मई को कुछ सख्त पाबंदियों के साथ कोरोना क‌र्फ्यू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:10 PM (IST)
25 तक बढ़ सकता है कोरोना क‌र्फ्यू
25 तक बढ़ सकता है कोरोना क‌र्फ्यू

राज्य ब्यूरो, शिमला : सरकार ने राज्य में 10 मई को कुछ सख्त पाबंदियों के साथ कोरोना क‌र्फ्यू 17 मई की सुबह तक लगाने का निर्णय लिया है, लेकिन धरातल पर अभी इसका सकारात्मक प्रभाव नजर नहीं आया है। ऐसे में शनिवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार कोरोना क‌र्फ्यू की अवधि 25 मई तक बढ़ाने का निर्णय ले सकती है। सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पांच मई को सुबह छह बजे से 17 मई की सुबह तक धारा-144 के साथ सभी सरकारी व निजी कार्यालय बंद किए थे। वहीं बसें 50 फीसद क्षमता के साथ चल रही थी। उसके बाद 10 मई से सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद करने के साथ कुछ और पाबंदियां लगाई गई। मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि यह सख्ती 17 मई तक जारी रहेगी।

यदि कोरोना के फैलने की गति कम नहीं हुई तो सरकार यह पाबंदियां 25 मई तक बढ़ा सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी चिता जाहिर की थी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो सरकार इस संबंध में निर्णय लेगी। शिमला स्थित आइजीएमसी के मेडिसन विभाग के अध्यक्ष प्रो. दलीप गुप्ता का मत है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए तीन हफ्ते तक लोगों का आपसी संपर्क तोड़ना कारगर साबित होगा। सरकार ने सख्त नियमों के तहत कोरोना क‌र्फ्यू लगाया है तो इसे और बढ़ाया जा सकता है।

मंत्रिमंडल की बैठक कल

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार सुबह दस बजे राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में प्रस्तावित है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर प्रस्तुति दी जाएगी। उसके आधार पर सरकार कोरोना क‌र्फ्यू को आगे बढ़ाने का अंतिम निर्णय लेगी।

इन्होंने किया कोरोना क‌र्फ्यू

बढ़ाने का आग्रह

वीरवार को नगर निगमों के महापौर तथा उप महापौर, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पार्षद, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा आयुक्तों ने वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सुझाव दिए। उन्होंने कोरोना वायरस की चेन को प्रभावी रूप से तोड़ने के लिए कोरोना क‌र्फ्यू की अवधि कम से कम एक सप्ताह के लिए और बढ़ाने का आग्रह किया। इस माह के मामले व मौतें

तिथि,मामलों की संख्या,मौतें

1 मई,2751,28

2 मई,2453,44

3 मई,2630,43

4 मई,3824,48

5 मई,3929,45

6 मई,3842,48

7 मई,4190,56

8 मई,5424,37

9 मई,3093,55

10 मई,4359,53

11 मई,4977,64

12 मई,4433,71

13 मई,-,-

chat bot
आपका साथी