लोगों की दिक्कतों पर मंथन करे भाजपा : सुधीर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने प्रदे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:51 PM (IST)
लोगों की दिक्कतों पर मंथन करे भाजपा : सुधीर
लोगों की दिक्कतों पर मंथन करे भाजपा : सुधीर

जागरण संवाददाता, शिमला : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने प्रदेश भाजपा के तीन दिवसीय मंथन शिविर पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा की अंदर की चिंता का जो विष शिविर से बाहर निकला है, अब उसे पीने को भी तैयार रहना होगा। इस मंथन शिविर में भाजपा की अंतर्कलह सामने आ चुकी है, जिसे वह छुपाने का असफल प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता भाजपा शिविर में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई के साथ कोरोना से प्रभावित व्यवसाय, पर्यटन उद्योग को फिर से शुरू करने की किसी विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा करती।

सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि तीन साल में प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल साबित हुई है। एक तरफ जहां सरकार और नौकरशाही के बीच कोई तालमेल नहीं है। वहीं, दूसरी ओर संगठन और सत्ता का संघर्ष भी किसी से छुपा नहीं है। यही वजह रही है कि भाजपा के एक वर्ग ने नेतृत्व परिवर्तन की मुहिम को छेड़ा है, जिसे शांत करने के लिए भाजपा को इस मंथन शिविर की जरूरत पड़ी है। अभी नेतृत्व को लेकर मंथन पूरा नहीं हुआ है, जिसे अब वह दिल्ली में करने की बात कह रही है। सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं ने कोरोना की इस विपदा को अवसर में बदलने की कोई कसर नहीं छोड़ी है। सुधीर शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। प्रदेश में भाजपा से लोगों का मोह भंग हो चुका है।

chat bot
आपका साथी