नगर निगम चुनाव के लिए सौंपी जिम्मेदारी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष यादवेंद्र गोमा ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 05:53 PM (IST)
नगर निगम चुनाव के लिए सौंपी जिम्मेदारी
नगर निगम चुनाव के लिए सौंपी जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष यादवेंद्र गोमा ने सोलन, मंडी, पालमपुर व धर्मशाला नगर निगम चुनाव के लिए विभाग के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। सोलन नगर निगम के वार्ड एक से तीन के प्रभारी भूपेंद्र कौशल बनाए गए हैं। वहीं, लेखराम और हेमचंद कश्यप सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। वार्ड चार से छह के प्रभारी विद्यासागर व सहप्रभारी इंद्र सिंह, शक्ति राम और मोहन नेगी बनाए गए हैं। वार्ड सात से नौ के प्रभारी पलक राम होंगे। विक्की सिधु व चुन्नी लाल को सहप्रभारी बनाया गया है। वार्ड 10 से 12 में प्रभारी रवींद्र कुमार, सहप्रभारी ईश्वर दास भोलटा व नारायण तरिष्ठ, वार्ड 16 व 17 में प्रभारी ऊषा तोमर, सह प्रभारी मनोज व रमेश को बनाया गया है।

-------

मंडी में इन्हें सौंपी कमान

मंडी नगर निगम के वार्ड एक से चार में प्रभारी नरोत्तम राम, सहप्रभारी खूबे राम चौहान, रमेश कुमार व संतोष कुमार, वार्ड पांच से सात का प्रभारी डा. इंद्र पाल, सहप्रभारी तुला राम व भीम सिंह को बनाया गया है। वार्ड आठ से 10 में प्रभारी शकुंतला, सहप्रभारी संत राम व कर्म चंद भाटिया को बनाया गया है। वार्ड 11 से 13 का प्रभारी ब्रह्मदास चौहान, सहप्रभारी दौलतराम व केसरी लाल को बनाया गया है। वार्ड नंबर 14 व 15 का प्रभारी नरेश चौहान, सहप्रभारी अर्जुन कौंडल, राकेश कुमार व राज कुमार को बनाया गया है।

-------

पालमपुर में ये करेंगे काम

पालमपुर नगर निगम के वार्ड दो व तीन का प्रभारी संजय कुमार, सहप्रभारी मोहिंद्र कुमार व संजय डोगरा, वार्ड चार व पांच प्रभारी रवींद्र बिट्टू, सहप्रभारी विजय कुमार, वार्ड एक, छह, सात व आठ का प्रभारी बालकृष्ण, सहप्रभारी राजेश कलेड़ी व महेंद्र सिंह, वार्ड नौ से 12 का प्रभारी राज कपूर, सहप्रभारी सुखदेव सिंह व प्रदीप कुमार को बनाया गया है। वार्ड 13 से 15 की प्रभारी सुभद्रा देवी, सहप्रभारी कर्म चंद व कृष्ण चंद बनाए हैं।

--------

धर्मशाला में इन्हें सौंपा जिम्मा

धर्मशाला नगर निगम के वार्ड एक से तीन का प्रभारी कमल किशोर, सह प्रभारी सुरेंद्र कुमार व प्रीतम चंद, वार्ड चार से छह प्रभारी जीवन कुमार, सह प्रभारी शैली ग्राम व बंसी लाल, वार्ड सात से नौ प्रभारी मिलखी राम, सह प्रभारी ईश्वर दास व मोहिंद्र कुमार, वार्ड 10 से 12 में प्रभारी करतार चंद, सह प्रभारी राम स्वरूप व संजीव कुमार, वार्ड 13 से 15 प्रभारी राहुल धीमान, सह प्रभारी संतोष कुमार व संतोष कुमारी, वार्ड 16 व 17 प्रभारी ममता सरताज, सह प्रभारी होशियार सिंह व संजय भाटिया को बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी