वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित

संवाद सहयोगी रिकांगपिओ जिला किन्नौर के पूह उपमंडल में सेब सीजन के दौरान यातायात को सुव्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 03:12 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 03:12 PM (IST)
वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित
वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ : जिला किन्नौर के पूह उपमंडल में सेब सीजन के दौरान यातायात को सुव्यवस्थित करने व वाहनों की पार्किग के लिए स्थान चिह्नित करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी ने उपमंडल के विभिन्न स्थानों को पार्किग और नो पार्किग क्षेत्र चिह्नित किए हैं। मिनी सचिवालय पूह के नीचे 35 छोटे वाहनों, जिनमें कार व जीप को खड़ा किया जा सकेगा। इसी प्रकार दक्षिण दिशा में छह छोटे वाहनों, जबकि उत्तरी दिशा में 10 दोपहिया वाहन खड़े होंगे। पूह नाला के निकट भी 15 छोटे वाहनों के लिए पार्किग सुविधा उपलब्ध होगी। पूह नाला से मेन गेट पूह तक 10 छोटे दोपहिया वाहन व मुख्य मेन गेट बस स्टैंड तक 15 छोटे वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पूह पंचायत घर के नजदीक तलांग के साथ 12 छोटे वाहनों को खड़ा करने की सुविधा रहेगी। इसके अलावा मिनी सचिवालय परिसर में सात छोटे वाहनों को पेड पार्किग के आधार पर खड़ा करने तथा आंगतुक पार्किग में पांच छोटे वाहनों व ऑफिशियल पार्किग में 15 छोटे वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी