लक्षण रहित कोरोना रोगियों के लिए होम आइसोलेशन की संभावनाएं तलाशें

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में भी कुछ दिन में का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:53 PM (IST)
लक्षण रहित कोरोना रोगियों के लिए होम आइसोलेशन की संभावनाएं तलाशें
लक्षण रहित कोरोना रोगियों के लिए होम आइसोलेशन की संभावनाएं तलाशें

राज्य ब्यूरो, शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में भी कुछ दिन में कोरोना रोगियों में वृद्धि हुई है। राज्य में कोविड देखभाल केंद्रों में मरीजों को रखने के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। प्रदेश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने सभी उपायुक्तों से कहा कि होम आइसोलेशन में रहने के इच्छुक कोरोना लक्षण रहित मरीजों के लिए तंत्र विकसित करना चाहिए। इससे वह घर पर ही रह सकें और क्वारंटाइन केंद्रों में जाने की जरूरत न हो। वह वीरवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मरीजों को घर का बना खाना खाने की अनुमति देने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएं, जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा निकटतम कोविड केयर केंद्र तक लाया जा सकता है। उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोविड-19 देखभाल केंद्रों में परोसा जा रहा भोजन स्वास्थ्यव‌र्द्धक हो। प्रशासन को कोरोना योद्धाओं जैसे डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस और स्वच्छता कर्मचारियों का भी मनोबल बढ़ाना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने निर्देश दिए कि बिना उचित पंजीकरण के राज्य में कोई भी प्रवेश न करे। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में कोरोना संकट पर जल्द नियंत्रण पा लिया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि जल्दी कोविड-19 रोगियों के संपर्को की ट्रेसिग का कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए, ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी