कृषि विधेयक पर गुमराह कर रहे विपक्षी दल : जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मोदी सरकार के पारित कृषि विधे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:19 PM (IST)
कृषि विधेयक पर गुमराह कर रहे विपक्षी दल : जयराम
कृषि विधेयक पर गुमराह कर रहे विपक्षी दल : जयराम

राज्य ब्यूरो, शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मोदी सरकार के पारित कृषि विधेयकों पर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं। नए कृषि कानून से देश के किसानों के हितों की रक्षा होगी। किसान जहां चाहें और जिसे चाहें अपनी उपज बेच सकेंगे। बिचौलिए अब उन्हें लूट नहीं पाएंगे। संसद से पारित कृषक उत्पाद, व्यापार एवं वाणिज्य (संव‌र्द्धन एवं सरलीकरण) विधेयक-2020 कृषकों के हित वाला है। इससे उन्हें अपने उत्पाद बेचने के लिए न केवल बेहतर विपणन सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि केंद्र सरकार के उनकी आय दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एपीएमसी और मार्केटिंग बोर्ड पहले की तरह कार्य करते रहेंगे और सब्जी मंडियों के विकास के लिए अनुदान मिलता रहेगा। किसान-बागवानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले की तरह मिलेगा। इस विधेयक से राज्य में निजी मंडियों की अधोसंरचना विकसित करने में सहायता मिलेगी। विधेयक से कृषि क्षेत्र में निजी निवेश के माध्यम से नई तकनीक शुरू करने में सहायता मिलेगी। किसानों से उनके उत्पाद खेतों से खरीदने वालों और निवेशकों को कोई मार्केट शुल्क या उपकर नहीं देना पड़ेगा। इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक राष्ट्र-एक मंडी' अभियान को साकार करने में सहायता मिलेगी। इससे राज्य में कोल्ड चेन अधोसंरचना का विकास होगा। इससे व्यापार में सुगमता के साथ कृषि प्रसंस्करण में निवेश बढे़गा।

chat bot
आपका साथी