पानी और कूड़े के बिलों के खिलाफ उतरी नागरिक सभा

जागरण संवाददाता शिमला नागरिक सभा शिमला कोरोना संकट में कूड़े और पानी के हजारों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:04 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:04 PM (IST)
पानी और कूड़े के बिलों के खिलाफ उतरी नागरिक सभा
पानी और कूड़े के बिलों के खिलाफ उतरी नागरिक सभा

जागरण संवाददाता, शिमला : नागरिक सभा शिमला कोरोना संकट में कूड़े और पानी के हजारों रुपये के बिल देने पर नगर निगम के खिलाफ उतर आई है। नागरिक सभा ने निगम के मासिक सदन से पहले प्रदर्शन किया और बिलों को माफ करने की मांग उठाई। नागरिक सभा ने निगम को ज्ञापन सौंपा और जल्द इन मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। नागरिक सभा ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि कोरोना संकट में शिमला शहर में होटल व रेस्तरां का कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है। इसके अलावा शहर में सैकड़ों टैक्सी चालकों, कुलियों, गाइडों व टूअर एंड ट्रैवल संचालकों का रोजगार चला गया है।

chat bot
आपका साथी