मिड डे मिल के चावल की स्कूलों को आपूर्ति करने के दिए निर्देश

पिछले चार माह से प्रदेश के अनेकों स्कूलों में मिड डे मील (एमडीएम)

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:41 PM (IST)
मिड डे मिल के चावल की स्कूलों 
को आपूर्ति करने के दिए निर्देश
मिड डे मिल के चावल की स्कूलों को आपूर्ति करने के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, शिमला : पिछले चार माह से प्रदेश के अनेकों स्कूलों में मिड डे मील (एमडीएम) के चावल की आपूर्ति नहीं मिलने पर सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि एमडीएम के तहत स्कूलों को चावल के कोटे की आपूर्ति करें। बच्चों को एमडीएम के तहत मिलने वाले राशन में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मुख्य सचिव को इस संबंध में एक शिकायत आई थी। जिसके बाद यह आदेश किए गए हैं।

मिड डे मील के चावलों को स्कूल शिक्षक बांटते हैं। स्कूलों को आपूर्ति सप्लाई खाद्य आपूर्ति निगम से होती है। एमडीएम के चावल स्कूलों को देने में की जा रही देरी से अभिभावक व बच्चों में रोष पनप चुका है। जिला हमीरपुर के कई स्कूलों को मई के बाद चावल नहीं मिले हैं। राजकीय टीजीटी कला संघ ने मामला प्रदेश सरकार, खाद्य आपूर्ति निगम व मुख्य सचिव के समक्ष उठाया था। संघ के प्रदेश महासचिव विजय हीर ने बताया कि मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने इस मामले को शिक्षा सचिव को सौंपा है ताकि बच्चों को दीपावाली से पहले मिड डे मील के चावल देने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। एमडीएम की डाइट मनी सरकार की ओर से देय कुकिग कास्ट और दाल, मसाले आदि खरीदने के लिए मिलने वाली राशि स्कूलों ने अगस्त तक की राशि अभिभावकों या बच्चों को बांट दी है। खाद्य आपूर्ति निगम ने चावल न देकर शिक्षकों को माथापच्ची के लिए विवश कर दिया है। संघ की मांग पर अब चावल की आपूर्ति होने की उम्मीद जगी है।

chat bot
आपका साथी