ओलावृष्टि से नुकसान का निरीक्षण करने दलगांव पहुंची केंद्र की टीम

उपमंडल रोहड़ू के स्पैल वैली के दलगांव में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 05:12 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 05:12 PM (IST)
ओलावृष्टि से नुकसान का निरीक्षण
करने दलगांव पहुंची केंद्र की टीम
ओलावृष्टि से नुकसान का निरीक्षण करने दलगांव पहुंची केंद्र की टीम

संवाद सूत्र, रोहड़ू : उपमंडल रोहड़ू के स्पैल वैली के दलगांव में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र की टीम पहुंची है। इसमें टीम प्रमुख डा. प्रमोद कुमार, सदस्य दीपेंद्र कुमार एवं तीमान सिंह ने दलगांव में 28 सितंबर को ओलावृष्टि से सेब की फसल के हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर जिला शिमला से एडीएम, उपनिदेशक बागवानी डा. राजेश चौधरी, उद्यान विकास अधिकारी डा. देवराज, रोहडू से एसडीएम सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डा. नरेंद्र कायथ, विषय विशेषज्ञ बागवानी रोहडू डा. समीर सिंह राणा व उद्यान विकास अधिकारी डॉ. कुशाल सिंह मेहता भी मौजूद रहे।

दलगांव पंचायत के प्रधान विशेषर बांष्टु ने टीम से आग्रह किया कि ओलावृष्टि से निजात पाने के लिए सरकार या एंटी हेलगन स्थापित करें। इस दौरान बलबीर बांश्टू, रोशन लाल बांश्टू, लोकिद्र बांश्टू, बिनु बांश्टू, बंटी बांश्टू, योगेश्वर बांश्टू, बबलू, हरदेव, दलीप बांश्टू, कृष्ण सिंह, तुलसी राम, संजू जहूता, प्रकाश चंद, दयानंद, टीकम, जगदीश कोंगटू, शूरवीर उपप्रधान, ईश्वर शर्मा, रीता देवी, शारदा उखलाट, विरमा देवी, मीनाक्षी देवी, अम्मी चंद, प्रदीप ब्रेट एवं दर्शन दास भी मौजूद रहे। बागवानों ने टीम के समक्ष रखीं मुख्य मांगें

इस दौरान स्थानीय बागवानों ने अपनी मुख्य मांगों को भी टीम के समक्ष रखा। इसमें एड आन ओला इंश्योरेंस को वेदर बेस्ड इंश्योरेंस के साथ सम्मिलित करने को बैंकों को निर्देश देने की मांग की गई। इस एड आन इंश्योरेंस का प्रीमियम दूसरी इश्योरेंस लेते वक्त लेने की मांग रखी गई। इसके साथ ही किसानों व बागवानों से केसीसी का ब्याज माफ करने, ओला अवरोधक जाली लगाने के लिए लोहे के पोल पर अनुदान बढ़ाने, रिलीफ मैनुअल में संशोधन कर आपदा के बाद राहत राशि तीन हजार प्रति हेक्टेयर से बढ़ा कर कम से कम 30 हजार किए जाने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी